Tuesday, September 24, 2019

ANM & Staff Nurse Recruitment 2019 जिला मुंगेली उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 32 रिक्त ANM व Staff Nurse की सीधी भर्ती


ANM & Staff Nurse Recruitment 2019 जिला मुंगेली उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त ANM व Staff Nurse की सीधी भर्ती

ANM & Staff Nurse Recruitment 2019 जिला मुंगेली उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त ANM व Staff Nurse की सीधी भर्ती
मुंगेली छत्तीसगढ़
ANM & Staff Nurse Recruitment 2019
जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में जिला मुंगेली में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त ANM व जिला चिकित्सालय , जिला - मुंगेली में रिक्त स्टाफ नर्स के पदो में सेवायें लिये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है । जिसके आधार पर जिला कलेक्टर एवं पदेन सदस्य सचिव , मुंगेली जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है । जिला मुंगेली के ए . एन . एम . विहीन उप स्वास्थ्य केन्द्र में ए . एन . एम . व जिला चिकित्सालय रिक्त स्टाफ नर्स के पदों पर स्टाफ नर्स की सेवायें ( जिला खनिज संस्थान न्यास , जिला मुंगेली ( छ . ग . ) की वार्षिक कार्ययोजना ( 2019 - 20 ) में राशि की उपलब्धता अथवा विभागीय पदपूर्ति होने तक ) लिये जाने के लिये नियम व शर्तों के अधीन दिनांक 30 . 09 . 2019 को प्रातः 10 : 30 बजे से सायं 5 : 00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला - मुंगेली ( छ . ग . ) अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं । किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । विज्ञापन संबंधी विस्तृत जानकारी , नियम एवं शर्ते जिले की वेबसाइट www . mungeli . gov . in पर अवलोकन कर सकते हैं ।

ANM & STAFF NURSE Recruitment 2019


पद का नाम :- ANM
पदों की संख्या :- 21 पद
एकमुश्त मानदेय प्रतिमाह :-  12000/-
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता :- 12th passed , ANM Passed INCaffiliated Training Centre & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council .

पद का नाम :- STAFF NURSE
पदों की संख्या :- 11 पद
वेतनमान :- 16500/-
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता :- B . Sc . Nursing ORGNMCourse Passed & Live Registration _ _ in Chhattisgarh Nursing Registration Council .

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें। 

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
  • Pdf Download


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Livelihood College Raipur Recruitment अस्थायी भर्ती वाक इन इन्टरव्यू के माध्यम से


/ / वाक इन इन्टरव्यू / /
Livelihood College Raipur C.G. Recruitment

Livelihood College Raipur Recruitment
Raipur Chhattisgarh

लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी रायपुर में मुख्यमंत्री कौशल प्रशिक्षण योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु मेहमान प्रशिक्षक की अस्थायी भर्ती वाक इन इन्टरव्यू के माध्यम से दिनांक . 30/09/2019 . . . को प्रातः 09 : 30 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी प्राथमिक शाला परिसर खम्हारदीह शंकर नगर रायपुर में किया जाना है । जिसमें सम्मिलित होने के लिए निर्धारित योग्यता  । आवेदन पत्र का प्रारूप रायपुर जिले के वेब पोर्टल www.raipur.gov.in से प्राप्त कर सकते है , इशुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पूर्ण बायोडाटा के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज प्राथमिक शाला परिसर खम्हारडीह शंकर नगर रायपुर में रिक्त पदों के लिए आमंत्रित किए गए वाक इन इन्टरव्यू हेतु दिनांक 30/09/2019 को निर्धारित सगयानुसार साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवें ।
अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
Pdf Download

चयनित अभ्यर्थियों को मासिक प्रशिक्षण परिश्रमिक राशि 15000/- एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा , मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिये ही देय होगी , प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी।


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

CG Vyapam FCCS19 Recruitment छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रिक्त पद हेतु सीधी भर्ती

CG Vyapam FCCS19 Recruitment छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रिक्त पद हेतु सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड , रायपुर के अंतर्गत कंपनी सचिव पद ( FCCS19 ) हेतु ऑनलाइन ( MCQ ) भर्ती परीक्षा - 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में

CG Vyapam Recruitment 2019,Job in Chhattisgarh
CG Vyapam Recruitment

CG Vyapam Recruitment 2019
छातीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल , रायपुर द्वारा दिनांक 04 नवंबर 2019 को छत्तीसगढ़ राय वन विकास निगम लिमिटेड के प्रस्ताव पर कंगनी सचिव के रिक्त पद हेतु ऑगलाइन ( MCQ ) भर्ती परीक्षा आयोजित की जावेगी । इस हेतु छत्तीसगड व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 23 . 09 . 2019 से निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है - CG Vyapam Recruitment 2019, Job Vacancy in Chhattisgarh

1 . परीक्षा की तिथि (Exam Date) :- 4/11/2019

2 . परीक्षा का समय : (Exam Time):- प्रथम पाली

3 . ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंमिक तिथि :- 23/09/2019

4 . ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि :- 13/10/2019 रविवार रात्रि 11:59pm बजे तक

CG Vyapam Recruitment 2019,job in cg

विज्ञापन देखें :-   Pdf Download

ऑनलाइन आवेदन करने की विधि , ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि , भर्ती नियम , विभाग द्वारा जारी विज्ञापन , पादक्रम आदि का अवलोकन व्यापम पीतका वेबसाइट पर किया जा सकता है । कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Wednesday, September 18, 2019

Government of Chhattisgarh, General Administration Department Driver Job वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ मंत्रालय एवं मुख्य तकनीकी परीक्षक(सतर्कता) कार्यालय में वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में

Chhattisgarh
Chhattisgarh

Government of Chhattisgarh, General Administration Department

चालक के रिक्त पदों की पूर्ति

छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय एवं मुख्य तकनीकी परीक्षक ( सतर्कता कार्यालय , इन्द्रावती भवन , नवा रायपुर में वाहन चालक के रिक्त पदों पर सीधी भरती के तहत नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासियों से आवेदन पत्र दिनांक 20 . 09 . 2019 से 07 . 10 . 2019 तक आमंत्रित किये जाते हैं , पात्रता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूर्ण जानकारी एवं प्रमाण पत्रों स्व - हस्ताक्षरित प्रति के साथ सचिव , छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग ( कक्ष - 8 ) , एडी 3 / 35 , महानदी भवन , नवा रायपुर , अटल नगर जिला - रायपुर , छ . ग . , पिन नं 492002 में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से भेज सकते है , आवेदन पत्र स्वीकार करने को अंतिम तिथि 07 . 10 . 2019 को सायं 05 : 00 बजे तक होगी । अंतिम तिथि के पश्चात् डाक से प्राप्त आवेदन पन्नों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
Government of Chhattisgarh, General Administration Department Driver Job

पदों का विवरण निम्नानुसार है :
  • पद का नाम :- वाहन चालक
  • आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते :-
अभ्यर्थी के पास उपर्युक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं का प्रमाण पत्र आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे ।
  • शैक्षणिक एवं तकनीकी अहर्ता :- 
1. आठवी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. हल्के वाहन चालन का लाइसेंस होना चाहिये ।
3. वाहन चलाने का दो वर्ष का अनुभव ।
  • अंतिम तिथि  :-
07 . 10 . 2019 को सायं 05 : 00 बजे तक होगी ।

विज्ञापन देखें :- Download pdf

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Sunday, September 15, 2019

CG Vyapam Ayurved Pharmacist Recruitment 2019 आयुष विभाग में फार्मेसिस्ट आयुर्वेद के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती

संचालनालय , आयुर्वेद , योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा , यूनानी , सिद्ध एवं होम्योपैथी ( आयुष ) छत्तीसगढ़ 

CG Vyapam Ayurved Pharmacist Recruitment 
CG Vyapam Ayurved Pharmacist Recruitment 2019. cgjobnews.in
CG Vyapam

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर CG portal ( CG Vyapam ) के द्वारा आयुष विभाग में फार्मेसिस्ट आयुर्वेद के रिक्त पदों पर प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती करने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है । इसके लिए छ . ग . के स्थानीय / जिले के मूल निवासियों से 13/09/2019 से 06/10/2019 तक ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया है । आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पूर्ति करते हैं , वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।

Mp Police RECRUITMENT -2019

CG Vyapam Ayurved Pharmacist Recruitment 2019
  • पद का नाम :- फार्मासिस्ट आयुर्वेद
  • वेतनमान वेतन :- लेवल 6 के अनुसार 25300/-
  • अनिवार्य अर्हताएं :-
1 . किसी मान्यता प्राप्त मंडल / विश्वविद्यालय से उच्चतर माध्यमिक शाला प्रमाण - पत्र परीक्षा या ( 10 + 2 ) उत्तीर्ण या स्नातक पाठ्यकम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
2 . किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद कम्पाउण्डर प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण अथवा डी०फार्मा आयुर्वेद उत्तीर्ण ।
3 . छत्तीसगढ़ सह चिकित्सा परिषद् अधिनियम 2001 के अधीन पंजीकृत हो ।
  • रिक्त पदों की संख्या ( No . of Post ) :-
रायपुर संभाग - 07 पद ।
दुर्ग संभाग - 02 पद ।
बस्तर संभाग - 69 पद ।
बिलासपुर संभाग - 22 पद ।
सरगुजा संभाग - 63 पद ।

  • विज्ञापन देखें  Pdf Download

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ... CG portal

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Saturday, September 14, 2019

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019

SAINIK SCHOOL AMBIKAPUR (Under the aegis of Ministry of Defence) Mendra Kalan, Dist Surguja, C.G. PIN 497001

अनुबंध आधारित आधार पर आवेदन की स्थिति पूरी तरह से आवासीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए अनुबंध के आधार पर निम्नलिखित पदों के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आमंत्रित किया जाता है CG portal
Sainik school ambikapur Recruitment
Sainik School Ambikapur
  1. प्रयोगशाला सहायक विषय :-  01(एक पोस्ट)
  • योग्यता :- इंटरमीडिएट विज्ञान विषय में समकक्ष
  • आवश्यक योग्यता :- इंटरमीडिएट विज्ञान या विषय में समकक्ष (वरीयता "रसायन विज्ञान" पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को दी जाएगी)।
  •  उम्र :-  01 अक्टूबर 2019 को 21-35 वर्ष की आयु के बीच
  • पारिश्रमिक :-  17,000 / - प्रति माह


  1. बैंड मास्टर / संगीत शिक्षक (केवल एक पोस्ट) 
  • आवश्यक योग्यता :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष, एईसी ट्रेनिंग कॉलेज और केंद्र, समकक्ष नौसेना / वायु सेना पाठ्यक्रम या समकक्ष पाठ्यक्रम में संभावित बैंड मास्टर / बैंड मेजर / ड्रम मेजर कोर्स।  (या) किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संगीत में डिग्री या डिप्लोमा के साथ उच्चतर माध्यमिक।  
  • आयु की आयु :- 18-35 वर्ष के बीच 01 नवंबर 2019 (संगीत शिक्षक के लिए) के बीच की आयु 18-50 वर्ष के बीच 01 नवंबर 2019 (बैंड मास्टर के लिए) 
  • पारिश्रमिक :- 19,000- प्रति माह /  

विज्ञापन देखें :- क्लिक करें

नियुक्ति 31 अगस्त 2020 तक मान्य होगी।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...CG portal

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Sunday, September 8, 2019

Walk in Interview for following posts at Aakar Res Institute , Sukma on 20/09/2019

Walk in Interview for following posts at Aakar Res Institute , Sukma on 20 / 09 / 2019 

Sukma Chhattisgarh
Sukma Chhattisgarh

कार्यालय आकार आवासीय संस्था कुम्हाररास सुकमा , जिला - सुकमा ( छ . ग . )

कार्यालय अधीक्षक आकार आवासीय संस्था कुम्हाररास सुकमा में समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिये आवासीय संस्था आकार का संचालन किया जा रहा है । जिसके सुचारू रूप से संचालन करने हेतु विभिन्न रिक्त पदों पर कार्य हेतु 20 . 09 . 2019 को सुबह 11 बजे से वाक इन इन्टरव्यूव हेतु रामस्त योग्य अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों सहित उपस्थिति देखें ।


  •  प्रारंभ तिथि: 07/09/2019
  •  अंतिम तिथि: 20/09/2019
  • PDF Download



CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Saturday, September 7, 2019

Advertisement for guest teacher अतिथि शिक्षक के लिए विज्ञापन cgjobnews.in


कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर , जिला - सूरजपुर ( छ0ग0 ) 
www.cgjognews.in
Surajpur Chhattisgarh
/ / अतिथि शिक्षक अवस्था हेतु विज्ञापन / /
छत्तीसगढ़ शासन रकूल शिक्षा विनाग मत्रलय नहानदी भवन , नवा रायपुर , अटल नगर का आदेश , क्रमांक एफ 12 - 7 / 2014 / 20 - 2 , जहल नगर रायपुर दिनांक 24.06.2019 के तहत राज्य अंतर्गत शासकीय शलाजों में अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षक की व्यवस्था करने के संबंध में पत्र प्राइआ है । उदा पाताशय में राजापुर जिले में संचालित रासकीय हाईस्कूल एवं हायर सळेण्डरी विद्यालयों में विषय अग्रेजी , गणित , भौतिया , रसायन जीव विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के रिक्त पदों पर अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है हरा हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है

PDF Download

शैक्षणिक अर्हता -
1 - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाये एवं बी . एड . उत्तीर्ण । अतिथि शिक्षक चयन प्रक्रिया
1 - विद्यागितान पूर्व में जिस शाला म सत्र 2018 - 19 में कार्यरत थ , उनकी समाय उसी शाला म पद रिक्त हान पराधनियता दी जायेगी ।
2 - तत्पश्चात सूरजपुर जिले में सत्र 2018 - 19 में कार्यरत विद्यानितानों को अतिथि शिक्षक चयन हेतु प्राथमिकता दी
3 - विद्यागितान उपलबध न होने की स्थिति में अन्य आवेदकों से प्राप्त आवेदन में स्नातकोत्तर में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा ।
4 - इनमें से किसी भी परिस्थिति में स्नातकोत्तर में समान अंक होने पर अधिक उमा के आवेदक का चयन किया जायेगा ।
5 - मानदेय - अतिथि शिक्षक को रुपये 19000 / - ( रूपये अदटारह हजार मात्र ) मासिक । इसका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जाएगा । - उपस्थिति - शरथा प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक को उपस्थिति हेतु पृथक से पजी संधारित की जाएगी एवं मानदेय का मुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर ही होगा । निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नहीं वारने पर अनुतातिक रूप से मानदेय की कटौती की जाएगी ।

अन्यशर्ते - 1 अतिथि शिक्षक मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है , अतः किसी प्रकार का कोई नियनानसार नियुक्ति / पदस्थापना आदेश जारी नहीं किये जायेंगे , अपितु चयनित होने के उपरांत संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण करने के औपचारिक निर्देश सनिति के अध्यक्ष के द्वारा दिए जायेंगे ।
2 - शाला में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था नियमित शिक्षक के पदभार ग्रहण करने तक प्रनावी होगा ।
3 - अतिथि शिक्षकों की शैक्षिक व्यवस्था कभी भी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा समाश की जा सकेगी ।
4 - अतिथि शिक्षकों की अध्यापन के अतिरिका पादय सहगामी क्रियाओं में भी सहभागिता अनिवार्य होगी साथ ही संस्था प्रमुख के निर्देशों का भी पालन करेंगे ।
5 - अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र सीधे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर में स्वयं उपस्थिति होकर दिनांक 3.09.2019 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं । निधारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
6 - आवेदन पत्र प्रषित किये जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से आयेदित पद का नाम , विषय एवं आवेदिरा विद्यालय का नाम अंधित करना होगा ।
7 - भिन्न भिन्न विद्यालय हेतु पृथवा - पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा । एक आवेदन केवल एका विद्यालय हेतु मन्य होगा ।


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।



Tuesday, July 30, 2019

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019 सैनिक स्कूल अन्बिकापुर में 10वी पास के लिए 22 पदों पर भर्ती

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019, Job In Ambikapur Surguja Chhattisgarh
सैनिक स्कूल अन्बिकापुर . मेण्ड्राकला , जिला - सरगुजा , छत्तीसगढ़ में निम्नांकित संविदा पदों के लिए कौशल परीक्षा नीचे दी गई दिनांक को प्रातः 08 - 30 बजे से आयोजित किये जायेंगे :

Sainik school ambikapur recruitment 2019 job in Ambikapur Surguja chhattisgarh
सैनिक स्कूल अंबिकापुर

  • पदों के नाम -

1. सामान्य कर्मचारी ( 16 पद ) ( केवल पुरूष ) आयु सीमा ( 01 सितम्बर 2014 को गणनीय ) : 18 से 50 वर्ष तक । मासिक वेतन के 13 , 000 / - ( समेकित | कौशल परीक्षा दिनांक : 09 अगस्त 2019

अनिवार्य योग्यता - मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास वांछनीय योग्यता , रसोईयाँ ( बावर्ची ) . सफाई कर्मधारी , बढ़ईगीरी , वेल्डर , प्लंबर , डाटा एन्ट्री का ज्ञान रखने वाले ITI प्रशिक्षित / कम्प्युटर के हार्डवेयर व साफ्टवेयर का ज्ञान होटल या छात्रावास में बड़े स्तर पर खाना बनाने के अनुभवी सैनिक स्कूल या शासकीय कार्यालय में कार्य का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है । उम्मीदवार को स्कूल के छात्रावास में राश्रियापन भी करना होगा ।
Sainik School Ambikapur Recruitment 2019, Job in Ambikapur Surguja Chhattisgarh

2. निम्न श्रेणी लिपिक ( 01 पद ) । | आयु सीमा : 18 से 50 वर्ष तक | ( 01 सितम्बर 2019 को गणनीय मासिक वेतन १ 16 , 000 / - ( समेकित ) फौशल परीक्षा दिनांक : 10 अगस्त 2019

अनिवार्य योग्यता - मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास , 40 श . प्र . मि . टाइपिंग तथा कम्प्यूटर का ज्ञान । । वांछनीय योग्यता . मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक , अंग्रेजी में पत्राचार व कार्यालयीन कार्य करने का अनुभव , अंग्रेजी में बातचीत करने का ज्ञान तथा आशुलिपि का ज्ञान रखने वालों को वरीयता दी जायेगी ।

3. छात्रावास सहायक ( 05 पद ) ( केवल पुरुष आयु सीमा ( 01 सितम्बर 2013 को गणनीय ) 18 से 50 वर्ष तक मासिक वेतन : * 14 , 000 / - ( समेकित । कौशल परीक्षा दिनांक : 13 अगस्त 2019

अनिवार्य योग्यता - मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास । उम्मीदवार को छात्रावास में रात्रि यापन करना अनिवार्य है । वांछनीय योग्यता , आवासिय विद्यालय के छात्रावास में कार्य करने का अनुभव के साथ अंग्रेजी पढ़ने व लिखने में सक्षम उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जा सकती है ।

विज्ञापन देखें   क्लिक करें

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...
Sainik School Ambikapur Recruitment 2019, Job in Ambikapur Surguja Chhattisgarh

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Monday, July 29, 2019

वॉक इन इन्टरव्यू हेतु विज्ञापन " सखी " ( वन स्टॉप सेन्टर ) में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना

" वॉक इन इन्टरव्यू हेतु विज्ञापन " सखी " ( वन स्टॉप सेन्टर ) में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना "




Bilaspur (C.G.)

भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में " स्खी " वन स्टॉप सेन्टर रथापना की स्वीकृति दी गई है । वर्तमान में यह बिलासपुर में संचालित है । " सवी वन स्टॉप सेन्टर में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियो के लिए सेवा प्रदाता केस वर्कर के पद पर नियुक्ति किया जाना है । इस ( 1 पात्र आवेदको ( व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं से निम्नानुसार उल्लेखित कार्यों / पदीय कर्तव्य के निर्वहन के लिए दिनांक 13 अगस्त 2019 को वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जावेगी । इच्छुक महिला आवेदः निर्धारित दिनांक को प्रातः 9 . 00 बजे से 12 . 00 बजे तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित कार्यालय में चयन स्थल पर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेगे ।

  •  सेवा का नाम - केस वर्कर 
  • जिले में आवश्यक सेवा प्रदाताओं की संख्या - 01
  • निर्धारित सेवा शुल्क - 10000 / - प्रतिमाह 
  •  अधिकतम आयु - 45 वर्ष ।
  •   विज्ञापन देखें -  क्लिक करें

आवेदन प्रपन्न तथा सेवा के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता , अनुभव , का दायित्व एट अ ) विवरण www. cgstate . govt . in and www . cgWcd . gov . in , Www . bilaspur . gv . in वेबसाइट पर उपलब्ध है 

 विज्ञापन में दिये प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र टंकित कराया जाकर दिनांक 13 अगस्त 2019 को स्वयं लेकर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय बिलासपुर पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे निर्धारित चयन रथल / कार्यालय में संबंधित आवक स्वयं उपस्थित होंगे तथा आवेदन जमा कर पंजीकरण की पावती प्राप्त करेंगे ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Tuesday, July 2, 2019

Bastar Recruitment Guest Educators बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद 2019

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला – बस्तर जगदलपुर

Bastar recruitment 2019

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद 2019

सचिव , छ . ग . शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर का पत्र क्रमांक एफ - 12 - 7 / 2014 / 20 - 2 / अटल नगर रायपुर दिनांक 24 . 06 . 2019 के अनुपालन में बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद पर नियमित भर्ती होने तक अतिथि शिक्षक के माध्यम से शैक्षणिक व्यवस्था किये जाने हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है । रिक्त पदों की जानकारी एवं अन्य विवरण निम्नानुसार है ।

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...


  • जिला  बस्तर

विषयवार रिक्त पदों की संख्या
  • अंग्रेजी             55
  • गणित              55
  • भौतिक            15 
  • रसायन            20
  • जीव विज्ञान      39 
  • वाणिज्य           21
कुल पद 205

विज्ञापन देखें   क्लिक करें

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

( 2 ) अतिथि शिक्षक व्यवस्था : - यह व्यवस्था शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा की जायेगी ।
( 3 ) शैक्षणिक योग्यताः - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि एव बी . एड .
( 4 ) अतिथि शिक्षक चयन हेतु वरियता क्रमः
4 . 1 सर्वप्रथम विद्यामितान द्वारा पूर्व में सेवायें दी गई हों , तो उन्ही विद्यामितानों की सेवायें | अतिथि शिक्षक के रूप में ली जाएंगी ।
 4 . 2 तत्पश्चात अतिथि शिक्षक चयन हेतु प्राथमिकता सर्वप्रथम राजस्व जिला के आवेदकों को दी जाएगी , जिले में उम्मीदवार उपलब्ध न होने पर दूसरी प्राथमिकता राजस्व संभाग को दी । जाऐगी एवं अन्त में सभाग स्तर में उम्मीदवार न मिलने पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था का क्षेत्र राज्य स्तर होगा । .
4 . 3 तत्पश्चात विद्यामितान उपलब्ध न होने की स्थिति में अन्य आवेदकों से प्राप्त आवेदन में स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा । .
4 . 4 इनमें से किसी भी परिस्थिति में स्नातकोत्तर में समान अंक होने पर अधिक उम्र के आवेदक का चयन किया जाएगा ।
( 5 ) मानदेयः - रूपये 18 , 000 / - ( रूपये अठारह हजार मात्र ) मासिक । इसका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जायेगा ।
( 6 ) उपस्थितिः - संस्था प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक की उपस्थिति हेतु पृथक से पंजी संधारित की जाएगी एवं मानदेय का भुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर ही होगा । निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नहीं करने पर आनुपातिक रूप से मानदेय की कटौती की जाएगी ।
( 7 ) अन्य शर्तेः 1 अतिथि शिक्षक मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है , अतः किसी प्रकार का कोई नियमानुसार नियुक्ति / पदस्थापना आदेश जारी नहीं किये जायेंगे , अपितु चयनित होने के उपरान्त संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण कराने के औपचारिक निर्देश समिति के अध्यक्ष के द्वारा दिये जायेगे ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Tuesday, June 25, 2019

Assistant Programmer, Data Entry Operator and other 24 posts recruited under District Panchayat of Korea Chhattisgarh! Last Date: 03 - 07 - 2019

कार्यालय जिला पंचायत कोरिया बैकुण्ठपुर ( छत्तीसगढ़ ) 2019
Assistant Programmer, Data Entry Operator and other 24 posts recruited under District Panchayat of Korea Chhattisgarh! Last Date: 03 - 07 - 2019

Korea chhattisgarh

- : : प्रेस नोटः : -

 कार्यालय जिला पंचायत कोरिया में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत सहायक प्रोग्रामर , लेखापाल , डाटाएन्ट्री आपरेटर , सहायक ग्रेड - 03 , जनपद स्तर पर रिक्त पद हेतु - इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र दिनांक 03 / 07313 तक आमंत्रित किया जाना है । उक्त पद हेतु आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / स्वयं कार्यालयीन समय प्रातः 10 . 30 बजे से सायं 5 . 30 बजे तक उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं । निर्धारित तिथि व समय पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा । आवेदन के संबंध में विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कार्यालय जिला पंचायत कोरिया के सूचना पटल तथा कोरिया जिले की वेबसाइट www.Korea.gov.in पर भी कर सकते हैं । जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जिला कोरिया आप उक्त सूची को जिले की वेबसाईड में अपलोड कराने की कष्ट करें । संलग्न सूचि में IT ACT 2000 , आधार ACT 2016 के नियमों का पालन किया जा रहा है ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

1 . सहायक प्रोग्रामर 
कुल रिक्त पदों की संख्या - 01

शैक्षणिक योग्यता एवं चयन हेतु प्राथमिकता क्रम् शैक्षणिक योग्यता एवं चयन हेतु प्राथमिकता क्रम । 1 . कम्प्यूटर साईरा / आई . टी विषय में बी . ई . / बी | टेक । | 2 . एन.सी.ए . / एम सी एम . एम . एस . सी . ( कम्प्यूटर साईस /आई.टी.) ।

वेतन 24765 / -


2 . डाटा एण्ट्री आपरेटर पद हेतु 
कुल रिक्त पद - 11

शैक्षणिक योग्यता एवं चयन के लिए प्राथमिकता क्रम .
1 . मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से कक्षा 12 वीं | ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण।
2 . डाटा एण्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाटा एण्ट्री की गति 8000 की ( Key ) डिप्रेशन की प्रति घंटा । ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।

वेतन 15445 /-

3 . लेखापाल पद हेतु
कुल रिक्त पद - 05

शैक्षणिक योग्यता एवं चयन के लिए प्राथमिकता क्रम
1 . द्वितीय श्रेणी में बी , काम , छत्तीर्ण । मैरिट लिस्ट तैयार करने हेतु निर्धारित अंक । । . हायर सेकेण्डरी में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए - 20 अंक । न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 का Weightage देते हुए 50 अंक ।
3 . कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा पर - 15 अंक ।
4 . शासकीय ग्रामीण विकास योजनाओं के समान वेतन पर कार्यानुभव
( 1 ) न्यूनतम 1 से 2 वर्ष तक का अनुभव - 5 अक ।
( 2 ) 05 वर्ष तक का अनुभव 10 अक ।
( 3 ) 05 वर्ष से अधिक का अनुभव 15 अंक ।

वेतन 16445/-

4 . सहायक ग्रेड - 03
कुल रिक्त पद - 07

शैक्षणिक योग्यता एवं चयन के लिए प्राथमिकता क्रम मान्यता प्राप्त शिक्षा मंण्डल से कक्षा 12 वीं ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण
 अथवा ।
2 . डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रानिंग में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाटा एण्ट्री की गति 5000 की ( Key ) डिप्रेशन की प्रति घंटा । ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।

वेतन 12675/-


विज्ञापन देखें    क्लिक करें


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...


Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Wednesday, May 29, 2019

Zila Panchayat Sukma recruitment 2019 जिला पंचायत सुकमा में आरजीएसए डीपीआरसी / बीपीआरसी के रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में जारी विज्ञापन 2019 ।

कार्यालय , जिला पंचायत - सुकमा ( छ . ग . ) Zila Panchayat Sukma recruitment 2019

जिला पंचायत सुकमा में आरजीएसए डीपीआरसी / बीपीआरसी के रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में जारी विज्ञापन ।

कार्यालय , जिला पंचायत - सुकमा ( छ . ग . ) Zila Panchayat Sukma recruitment 2019
जिला पंचायत सुकमा

छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के आदेश पर पंचायत संचनालय के मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण योजना अंतर्गत सुकमा जिले की डीपीआरसी / बीपीआरसी कार्यालय हेतु संकाय सदस्य डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं पदों की पूर्ति हेतु कार्यालय जिला पंचायत विज्ञापन संविदा भर्ती 2019

संकाय सदस्य , डाटा एंट्री ऑपरेटर और भृत्य

  • कुल पदों की संख्या - 08
Start Date : 29 / 05 / 2019 
End Date : 14 / 06 / 2019

अनिवार्य अर्हता
1. संकाय सदस्य -
( 1 ) स्नातकोत्तर / बी.ई में 55 अक से उत्तीर्ण ।
( 2 ) केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों में प्रशिक्षण क्षमता विकास कार्यों अथवा प्रबंधकीय कार्यों का कम से कम 06 माह का अनुभव मान्न ता प्राप्त मण्डल से कक्षा पांचवीं उतारी ।
2. संकाय सदस्य वर्ग 05 -
( 1 ) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक ।
3. डाटा एंट्री ऑपरेटर -
( 1 ) मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुराना हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उतीर्ण अथवा कक्षा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा ।
( 2 ) डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिग किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 01 वर्षीय डिप्लोमा तथा हिन्दी एव अग्रणी में बाटा एट्री की गति 8000 KEY डिप्रेशन प्रति घंटा ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जायेगी ) ।

वेतन : उपरोयत सविदा सेवा में मासिक एकमुश्त वेतन देय होगा , इसके अतिरिक्त कोई विशेष भत्ता , क्षतिपूर्ति भत्ता , गृह भत्ता इत्यादि नहीं दिया जायेगा ।

आयु सीमाः संविदा नियुक्ति हेतु आयु दिनाक 21 . 5 . 2019 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष छतीसगढ़ के मूल निवासी के लिए 35 वर्ष परन्तु आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय - समय पर जारी छूट सभी आदेश निर्दश लागू होंगे ।

विज्ञापन देखें - क्लिक करें

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर जमा करना अनिवार्य होगा । ( आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत विवरण WWW . Sukma . gov . in पर उपलब्ध है । ) निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त नहीं होने पर उसे अमान्य किया जा सकता है । आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला पंचायत सुकमा , जिला सुकमा ( छ.ग. ) के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है ।


Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Thursday, May 2, 2019

Advertisement for conducting walk-in-interview for recruitment to the post of Senior Resident

सीनियर रेजिडेंट्स के पद के लिए भर्ती के लिए विज्ञापन

एम्स, रायपुर यूनिवर्स के विभिन्न विभागों में।

भारत की रेजिडेंशियल स्कीम

All India Institute of Medical Sciences Raipur (Chhattisgarh)

All India Institute of Medical Sciences Raipur (Chhattisgarh)

AIIMS रायपुर एक सर्वोच्च स्वास्थ्य सेवा संस्थान है, जिसे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित किया जा रहा है, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY)

AIIMS के तहत भारत का शासन, रायपुर भारतीय नागरिकों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित करने जा रहा है। सरकार के तहत 03 (तीन) वर्ष के कार्यकाल के लिए निम्नलिखित विभाग के वरिष्ठ निवासियों के लिए। भारत रेजिडेंसी स्कीम / एम्स के नियमों के लिए AlIMS,

 रायपुर:
  • Name of the Department 

1 Burns & Plastic Surgery

2 Cardiology

3 Cardiothoracic Surgery

4 Endocrinology and Metabolism

5 Gastroenterology

6Medical

7 Neonatology

8 Nephrology

9 Neurology

10 Neurosurgery

11 Nuclear Medicine

12 Paediatric Surgery

13 Pulmonary Medicine

14 Surgical Gastroentrerology

15 Surgical Oncology

16 Urology Oncology/Haematolo

  • कुल पदों की संख्या ( Number of Post ) : 104
  • पद का नाम (Name of Post )  :  सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident)

योग्यता ( Qualification )A. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित स्नातकोत्तर में स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री / डिप्लोमा

B. चयन होने से पहले DMC / DDC / MCI राज्य पंजीकरण अनिवार्य है।

Pay Band and Grade Pay 67700/- (Level 11, Cell No. As per 7h CPC) plus usual allowances including NPA (if applicable)


  • Age Limit Upper age limit 37 years


आवेदन शुल्क: सामान्य / ओबीसी श्रेणी के लिए रु। 1,000 /, एससी / एसटी वर्ग के लिए रु। डिमांड ड्राफ्ट / बैंकर चेक के माध्यम से रायपुर में देय "एम्स रायपुर" के पक्ष में 800 / - का भुगतान किया जाना है। आवेदन शुल्क गैर-वापसी योग्य है आवेदन शुल्क PwD (विकलांग व्यक्ति) के उम्मीदवारों के लिए छूट दी गई है।

  • विज्ञापन देखें :  क्लिक करें

Reporting Time  : 03:00 PM to O3:30 PM

Venue : Committee Room, 1st Floor, Medical College Building, Gate No. 5, ATMS, Tatibandh, GE Road, Raipur (CG) 492099


साक्षात्कार प्रत्येक कार्य दिवस पर पहले आओ पहले पाओ का आयोजन किया जाएगा पहले रिक्त पदों को भरने तक सेवा प्रदान करें।


Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Thursday, April 18, 2019

IIT Bhilai Recruitment 2019 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई - दुर्ग में भर्ती अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2019

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई

Indian Institute of Technology Bhilai
CGjobnews.in

IIT Bhilai

Advertisement for the post of Project Assistant (at the level of JRF) in a SERB-funded Research Project


निम्नलिखित विवरण के साथ एक SERB वित्त पोषित अनुसंधान परियोजना में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के स्तर पर परियोजना सहायक की स्थिति के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

प्रधान अन्वेषक: डॉ। अरूप मुखर्जी, सहायक प्रोफेसर। रसायनिकी विभाग। IIT भिलाई, GEC कैम्पस, सेजबहार, रायपुर, छत्तीसगढ़- 492015 (+ 91-7712551300 (Ext: 6113) 8637846746 (mob); Email [email protected]: वेब: httswww.iitbhilai ac.in index php-id-arup) । अन्य विवरण और परियोजना टीम के लिए, कृपया होमपेज पर जाएं।


  • पद का नाम: जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के स्तर पर प्रोजेक्ट असिस्टेंट
  • पदों की संख्या: 01

आवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान के विश्वविद्यालय से एमएससी (केमिस्ट्री ऑर्गेनिक केमिस्ट्री / इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री) या न्यूनतम 60 के साथ समकक्ष डिग्री या समकक्ष डिग्री। % कुल स्कोर; एससीएसटी श्रेणी के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 55% कुल अंक प्राप्त करने चाहिए। वांछनीय: CSIR UGC JRF-NET / GATE और परियोजना के लिए प्रासंगिक कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

  • आयु सीमा: 28 वर्ष।
  • वेतन: पहले दो वर्षों के लिए रु। 31,000 टी 16% एचआरए और तीसरे वर्ष रुपये। 35,000 + 16% एचआरए।
  • अवधि: तीन साल तक या परियोजना की समाप्ति तक, वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा के अधीन।
  • विज्ञापन देखें :- Click Here

आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवारों को इस विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन पत्र पर आवेदन करना होगा। उम्मीदवार के फिर से शुरू होने के साथ विधिवत आवेदन पत्र पूरा हो गया है या पीआई को ईमेल किया गया है ताकि उसे उच्च गुरुवार, 25 अप्रैल ​​2019 तक पहुंचाया जा सके। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरविव के लिए बुलाया जाएगा। पद तत्काल उपलब्ध हैं।

  • नियत तिथि: आवेदन को पीआई पीआई तक पहुंचना चाहिए। डॉ। अरूप मुखरक्जक, इस प्रकार, 25 अप्रैल 2019 तक।
नोट: जेआरएफ के पद के लिए चयनित उम्मीदवार के पास उपयुक्त विभाग में आईआईटी भिलाई में पीएचडी कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करने का विकल्प होगा। हालाँकि, ITT भिलाई में पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए, उम्मीदवार को कुछ निश्चित योग्यता संबंधी परीक्षाओं को पूरा करना होगा और लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की स्थिति भी निर्धारित करनी होगी: साक्षात्कार के लिए उम्मीदवार को कोई टीए डीए प्रदान नहीं किया जाएगा) पीआई डाक के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। निर्दिष्ट समय पर दस्तावेज़ के गैर-रसीद के लिए कूरियर देरी, यदि कोई हो, या किसी अन्य कारण से और आवेदन के अयोग्य / अस्वीकृति के परिणामस्वरूप होगा।

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Wednesday, April 10, 2019

B.Sc.Nursing, B.A.B.Ed./.B.Sc.B.Ed. Regarding online application of BBD, M.Sc.Nursing and Post Basic Nursing (PBN) Entrance Examination 2019 प्रवेश परीक्षा 2019

B.Sc.Nursing, B.A.B.Ed./.B.Sc.B.Ed. Regarding online application of BBD, M.Sc.Nursing and Post Basic Nursing (PBN) Entrance Examination 2019

CG Vyapam 2019

बी.एस.सी.नसिंग ( BSCN ) , बी.ए.बी.एड./ बी.एस.सी.बी.एड. ( BBED ) , एम.एस.सी.नर्सिग ( MSCN ) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिग ( PBN ) प्रवेश परीक्षा 2019 के ऑनलाइन आवेदन करने संबंध में

छत्तीसगढ़ प्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत बी . एस . सी . नगि ( BSCN18 ) , एम . एस . सी . नर्सिग ( MSCN18 ) एवं पोरट बेसिक नगि ( PBN19 ) प्रवेश परीक्षा - 2018 तथा स्कूल शिक्षा विभाग , छत्तीसगढ़ के अंतर्गत बी . ए . बी . एड . / बी . एस . सी . बी . एड BBED19 ) प्रवेश परीक्षा - 2019 आयोजित की जावेगी । इस हेतु अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन व्यापम वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर कर सकते हैं ।



  • परीक्षा का नाम


  1. बी.एस.सी , नर्सिग BSCN
  2. बी.ए बी.एड./ बी.एस.सी बी.एड. , BBED
  3. एम.एस.सी.नसिंग MSCN 
  4. पोस्ट बेसिक नसिंग PBNI


  • ऑनलाइन प्रारंभिक तिथि

09 - 04 - 19

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन परीक्षा गुक भुगतान करने की अंतिम तिथि

05 - 05 - 19


  • परीक्षा दिनांक / दिन

BSCN :- SUNDAY 15 - 06 - 2019
BBED :- SUNDAY 15 - 06 - 2019
MSCN :-SUNDAY 23 - 06 - 2019
PBN :-    SUNDAY 23 - 06 - 2019



  • परीक्षा केन्द्र

BSCN :-अंबिकापुर , बिलासपुर दंतेवाड़ा , दुर्ग , जगदलपुर यी , रायगढ़ एवं रायपुर
BBED :-अम्बिकापुर , बिलासपुर दुर्ग जगदलपुर , रायपुर
MSCN :-बिलासपुर , रायपुर
PBN :- बिलासपुर , रायपुर ।



  •  Online Application Form


पोस्ट बेसिक नर्सिंग ( PBN ) प्रवेश परीक्षा 2019 -  Application Form
एम . एस . सी नर्सिंग ( MSCN ) प्रवेश परीक्षा 2019 - Application Form
बी . एस . सी नर्सिंग ( BSCN ) प्रवेश परीक्षा 2019 - Application Form
बी.ए बी.एड./ बी.एस.सी बी.एड. ,( BBED ) प्रवेश परीक्षा 2019 - Application Form

  • " पाठ्यक्रम " Exam Syllabus

बी . एस . सी नर्सिंग ( BSCN ) Exam Syllabus 2019

एम . एस . सी नर्सिंग ( MSCN ) Exam Syllabus 2019

पोस्ट बेसिक नर्सिंग ( PBN ) Exam Syllabus 2019

बी.ए बी.एड./ बी.एस.सी बी.एड. ,( BBED ) Exam Syllabus 2019
Syllabus B.Ed.
Syllabus D.El.Ed.



ऑनलाइन आवेदन की विधि , प्रवेश नियम , पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है । कृपया उत्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुदित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें ।

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019 सामान्य कर्मचारी पदों पर सीधी भर्ती

SAINIK SCHOOLAMBIKAPUR CHHATTISGARH

( Run under the aegis of Sainik Schools Society , Ministry of Defence )

RECRUITMENT - GENERAL EMPLOYE

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019-20
सैनिक स्कूल अंबिकापुर


सैनिक स्कूल अम्बिकापुर , मेण्ड्राकलां , जिला - सरगुजा , छत्तीसगढ़ में सामान्य कर्मचारी के | नियमित पदों के लिए कौशल परीक्षा व शारीरिक परीक्षा दिनांक 12 अप्रैल 2019 को प्रातः 09 : 30 बजे से आयोजित की जायेगी :


विवरण
  • पद :-  सामान्य कर्मचारी ( नियमित )
  • पदों की संख्या :- 06 ( UR - 04 एवं 02 पद SC वर्ग हेतु अस्थायी आरक्षित हैं ) । SC से योग्य अभ्यर्थी न मिलने पर उक्त पदों पर अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों का चयन किया जा सकता है )
  • वेतन / ग्रेड पे . Pay Band :-  5200 - 20,200 Grade Pay - 1800
  • आयु सीमा :- 18 से 50 वर्ष तक 01 अप्रैल 2019 को गणनीय
  • शैक्षणिक योग्यता :-

अनिवार्य योग्यता :- कक्षा 10 वीं पास ।

वांछित योग्यता :-  आवासिय विद्यालय में कार्य का अनुभव रखने वालों एवं बेकर , वेल्डर विद्युतकार , राजमिस्त्री , बढ़ईगीरी , रसोईया बावर्ची ) , सफाई कर्मचारी , कम्प्युटर हार्डवेयर / साफ्टवेयर , कम्प्यूटर नेटवर्किंग , डाटा एन्ट्री का ज्ञान रखने वाले ITI प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है । रसोइयों को होटल / हास्टल में बड़े स्तर पर खाना बनाने का अनुभव होना चाहिए ।

  • आयु सीमा :- 18 से 50 वर्ष तक ( 01 अप्रैल 2019 को गणनीय )
  • विज्ञापन देखें :-  क्लिक करें

अन्य प्रासंगिक जानकारी

: ( क ) योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा , पासपोर्ट आकार का एक नवीन रंगीन फोटो , अंक पत्रों , जाति प्रमाण पत्र , प्रशंसा पत्रों की फोटोकॉपियों दिनांक 11 अप्रैल 2019 या उससे पहले किसी भी कार्यदिवस पर सैनिक स्कूल अम्बिकापुर , मेण्ड्राकलां , जिला - सरगुजा में जमा कर सकते हैं अन्यथा उन्हें दिनांक 12 अप्रैल 2019 को आयोजित होने वाले कौशल परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा ।

( ख ) अनुभवी , उचित शैक्षणिक योग्यता व कौशल रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी । उम्मीदवारों को मेडिकल फिट होना अनिवार्य हैं । उम्मीदवार को भर्ती शुल्क 100 / - रूपये ( अप्रतिदेय ) Principal , Sainik School Ambikapur के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा ।

( ग ) योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा , पासपोर्ट आकार का एक नवीन रंगीन फोटो , अंक पत्रों , जाति प्रमाण पत्र , प्रशंसा पत्रों की फोटोकॉपियों सहित ऊपर दिये गये दिनांक को प्रातः 09 : 30 बजे तक सैनिक स्कूल अम्बिकापुर , मेण्ड्राकलां , जिला - सरगुजा में उपस्थित होना अनिवार्य हैं । निर्धारित समय के बाद आने वाले उम्मीदवारों का पंजीयन नहीं किया जायेगा । कौशल परीक्षा , वॉक इन कौशल परीक्षा के समय सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लाना अनिवार्य हैं । ( घ ) किसी भी स्तर पर उम्मीदवार द्वारा दी गई सूचना / दस्ताबेज गलत पाई जाती है तो उनका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा । इस संबंध में सैनिक स्कूल अंबिकापुर प्रशासन का निर्णय सर्वमान्य होगा ।

( ड ) कौशल परीक्षा / वॉक इन कौशल परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कोई भी वाहन दैनिक भत्ता नहीं दिया जायेगा ।

( च ) प्राचार्य , सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के पास कौशल परीक्षा रद्द / स्थगित करने का अधिकार सुरक्षित हैं ।


Note-


JOB IN CHHATTISGARH,CG Job Searches,
Ambikapur Surguja Chhattisgarh Recruitment 2019.  किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Saturday, April 6, 2019

SBI RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती - 2019

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती - 2019

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। चयनित उम्मीदवार भारत में कहीं भी पोस्ट किए जाने के लिए उत्तरदायी हैं।

  • आवश्यक शैक्षणिक योग्यता: (31.08.2019 को)

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता। जो लोग अपने स्नातक के अंतिम वर्ष / सेमेस्टर में हैं वे भी इस शर्त के अधीन अनंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं कि, अगर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31.08.2019 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। एकीकृत दोहरी डिग्री (IDD) प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि IDD पास करने की तारीख 31.08.2019 को या उससे पहले है। चार्टर्ड एकाउंटेंट की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आयु सीमा: (01.04.2019 को)

21 साल से कम नहीं और 30 साल से ऊपर नहीं 01.04.2019 को यानी उम्मीदवारों का जन्म बाद में 01.04.1998 से पहले और 02.04.1989 से पहले नहीं हुआ होगा (दोनों दिन सम्मिलित)

  • Official Website 
  •  विज्ञापन देखें :   Click Here
  • Apply Online
  • चरण- I: प्रारंभिक परीक्षा:
100 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा से युक्त प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षण में 3 खंड (प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय के साथ) निम्नानुसार होंगे:
  • SL। परीक्षाओं के नाम अंकों की अवधि का नाम
1. अंग्रेजी भाषा (No. of Qus.)30        =  20 मिनट

2. मात्रात्मक योग्यता(No. of Qus.) 35  = 20 मिनट

3. रीज़निंग एबिलिटी(No. of Qus.) 35  = 20 मिनट

  कुल 100                                         =  1 घंटा


मुख्य परीक्षा के लिए चयन मानदंड: प्रारंभिक परीक्षा में कुल अंकों के आधार पर श्रेणीवार मेरिट सूची बनाई जाएगी। कोई अनुभागीय कट-ऑफ नहीं होगा। प्रत्येक श्रेणी में रिक्तियों की संख्या (लगभग) के अभ्यर्थियों की संख्या उपरोक्त मेरिट सूची के शीर्ष से मुख्य परीक्षा के लिए कम सूचीबद्ध होगी।
  • चरण- II: मुख्य परीक्षा:

मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा और 50 अंकों के लिए वर्णनात्मक परीक्षा शामिल होगी। ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट दोनों ऑनलाइन होंगे। अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर लिखकर डिस्क्रिप्टिव टेस्ट का जवाब देना होगा। ऑब्जेक्टिव टेस्ट पूरा होने के तुरंत बाद डिस्क्रिप्टिव टेस्ट दिया जाएगा।


(i) ऑब्जेक्टिव टेस्ट: 3 घंटे की अवधि के ऑब्जेक्टिव टेस्ट में कुल 200 अंकों के लिए 4 सेक्शन होते हैं। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में हर सेक्शन के लिए अलग टाइमिंग होगी।


  • टेस्ट का नाम टेस्ट की संख्या क्यू। मैक्स।   की अवधि


आई रीज़निंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड(No. of Qus.45)  (Marks60) (60 मिनट)

II डेटा विश्लेषण और व्याख्या(No. of Qus.35)  ( Marks60) (45मिनट)

III सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता(No. of Qus.40) (Marks40)(35 मिनट)

IV अंग्रेजी भाषा(No. of Qus.35)   (Marks40 )  (40 मिनट)


 कुल Qus.संख्या 155 , कुल मार्क्स 200 , कुल अवधि 3 घंटे,

(ii) वर्णनात्मक परीक्षण: 50 अंकों के लिए दो प्रश्नों के साथ 30 मिनट की अवधि का वर्णनात्मक परीक्षण अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) की एक परीक्षा होगी।

गलत उत्तर के लिए जुर्माना (दोनों के लिए लागू - प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा):


ऑब्जेक्टिव टेस्ट में गलत उत्तरों के लिए जुर्माना होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए, जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर दिया गया है, उस प्रश्न को दिए गए अंकों में से 1/4 अंक सही स्कोर पर पहुंचने के लिए दंड के रूप में काट लिया जाएगा। यदि कोई प्रश्न रिक्त छोड़ा जाता है, अर्थात यदि कोई उत्तर उम्मीदवार द्वारा चिह्नित नहीं किया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई जुर्माना नहीं होगा।
  • चरण- III: समूह अभ्यास (20 अंक) और साक्षात्कार (30 अंक)

'ओबीसी' श्रेणी के तहत जीई और साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 'नॉन क्रीमी लेयर' क्लॉज वाले ओबीसी प्रमाणपत्र जमा करने की आवश्यकता होगी। जिन उम्मीदवारों ने खुद को ओबीसी के रूप में पंजीकृत किया है, लेकिन ओबीसी 'नॉन क्रीमी लेयर' प्रमाण पत्र जमा नहीं करते हैं और सामान्य श्रेणी के तहत साक्षात्कार के लिए अनुरोध किया जाएगा, उनका मनोरंजन नहीं किया जाएगा।
  • अंतिम चयन

चयन के लिए अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा (चरण- I) में प्राप्त अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा। केवल मुख्य परीक्षा (चरण- II) में प्राप्त किए गए अंक, उद्देश्य परीक्षा और वर्णनात्मक परीक्षा दोनों में, अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए GE और साक्षात्कार (चरण- III) में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाएगा। उम्मीदवारों को दोनों को अर्हता प्राप्त करनी होगी
  • अंतिम चयन

चयन के लिए अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा (चरण- I) में प्राप्त अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा। केवल मुख्य परीक्षा (चरण- II) में प्राप्त किए गए अंक, उद्देश्य परीक्षा और वर्णनात्मक परीक्षा दोनों में, अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए GE और साक्षात्कार (चरण- III) में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाएगा। उम्मीदवारों को चरण- II और चरण- III दोनों में अलग-अलग अर्हता प्राप्त करनी होगी।

मुख्य परीक्षा (250 अंकों में से) में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंक 75 अंकों में से और समूह अभ्यास और उम्मीदवार के साक्षात्कार अंक (50 अंकों में से) 25 अंकों में से परिवर्तित किए जाते हैं। मुख्य परीक्षा और समूह अभ्यास और साक्षात्कार के (100 में से) परिवर्तित अंकों के बाद अंतिम मेरिट सूची आ गई है। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष मेरिट वाले उम्मीदवारों से चयन किया जाएगा।

मुख्य परीक्षा और समूह व्यायाम और साक्षात्कार के साथ ही अंतिम चयन सूची के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के परिणाम बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

  • आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क (गैर वापसी योग्य):

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी - 125 / - (केवल सूचना शुल्क)


सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी - 750 / - (अंतरिम शुल्क सहित शुल्क।)


एक बार भुगतान किए गए शुल्क / सूचना शुल्क किसी भी खाते पर वापस नहीं किए जाएंगे और न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या चयन के लिए आरक्षित रखा जा सकता है।

  • आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार केवल 02.04.2019 से 22.04.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का कोई अन्य मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा।


ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पूर्व-आवश्यकताएं: उम्मीदवारों के पास वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। जिसे परिणामों की घोषणा तक सक्रिय रखा जाना चाहिए। यह अनिवार्य रूप से ईमेल / एसएमएस द्वारा बैंक से किसी भी संचार / कॉल पत्र / सलाह प्राप्त करने के लिए आवश्यक होगा।

  • महत्वपूर्ण तिथियाँ:

घटनाओं की अस्थायी अनुसूची इस प्रकार है:


  • अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन का संपादन / संशोधन सहित ऑन-लाइन पंजीकरण 02.04.2019 से 22.04.2019 तक
  • आवेदन शुल्क का भुगतान / सूचना शुल्क 02.04.2019 से 22.04.2019 तक
  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड मई 2019 के तीसरे सप्ताह के बाद
  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 8 वीं, 9 वीं, 15 वीं और 16 जून 2019
  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जुलाई 2019 के पहले सप्ताह में
  • जुलाई 2019 के ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 2 वें सप्ताह के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें
  • ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का आयोजन 20.07.2019
  • अगस्त 2019 के मुख्य परीक्षा के 3 वें सप्ताह के परिणाम की घोषणा
  • ग्रुप एक्सरसाइज और साक्षात्कार के लिए अगस्त 2019 के 4 वें सप्ताह के कॉल लेटर को डाउनलोड करें
  • ग्रुप एक्सरसाइज और साक्षात्कार का आयोजन सितंबर 2019
  • अक्टूबर 2019 के दूसरे परिणाम के अंतिम परिणाम की घोषणा
  • एससी / एसटी / धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों के लिए पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण
  • प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग के लिए मई 2019 के दूसरे सप्ताह के कॉल लेटर डाउनलोड करें
  • मई 2019 के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण का आयोजन


Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Monday, April 1, 2019

ARMY RECRUITMENT 2019 BILASPUR थल सेना भर्ती रैली छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए

ARMY RECRUITING OFFICE, RAIPUR ARMY RECRUITMENT RALLY AT BILASPUR (CG) 2019

 FROM 01 JUN 2019 TO 10 JUN 2019 ONLINE REGISTRATION MANDATORY AND WILL BE OPEN FROM 02 APR TO 16 MAY 2019


छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के अभ्यर्थियों के लिए बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में एक जून को थल सेना रैली का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन की तिथि, स्थान, समय के विकास के साथ प्रवेश पत्र का प्रिंट आऊट लेना होगा। भर्ती प्रक्रिया के नियमों और बिलासपुर में उच्च मुख्यालय के निर्देशानुसार कभी भी बदलाव किया जा सकता है।

यह थल सेना भर्ती रैली छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के योग्य उम्मीदवारों के लिए है। भर्ती प्रक्रिया में  www.joinindianarmy.nic.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन) वेबसाइट पर ऑनलाईन पंजीकरण और आवेदन करना आवश्यक है। इस भर्ती रैली हेतु आवेदन 02 अप्रैल 2019 से 18 मई 2019 तक किया जा सकेगा। आवेदन करके 18 मई 2019 के बाद इसी वेबसाइट पर अपनी ई.मेल पर लॉग-इन करके अपने प्रवेश पत्र की तारीख और रैली स्थान के विवरण के साथ प्रिंट आऊट लेना होगा। आवेदक अपने प्रवेश पत्र पर नवीनतम फोटो चस्पा करने बाद भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इस रैली में भाग लेने के कारण ऑनलाईन पंजीकरण और आवेदन आवश्यक है।


  • Official Website 
  •  विज्ञापन देखें :   Click Here

 अन्य सभी राज्य

ARMY RECRUITMENT RALLY AT ARMY HELIPAD GROUND, KARGIL 20 JUN - 22 JUN 2019 

ARMY RECRUITMENT RALLY AT GADAG (28 MAY TO 06 JUN) FOR DISTRICTS OF ARO MANGALURU 

ARMY RECRUITMENT RALLY, RO (HQ) CHENNAI AT NAEYVELI (TN) ON 07 JUN 2019 

ARMY RECRUITMENT RALLY, RO (HQ) CHENNAI ATNEYVELI, 07 JUN 2019 

ARMY RECT RALLY AT NAGAUR 10 JUN TO 20 JUN 2019 

ARMY RECRUITMENT RALLY J0DHPUR JULY 2019 

ARMY RECRUITMENT RALLY AT JUNGA, DIST SHIMLA JUN 2019 

ARO LANSDOWNNE - 
ARMY RECRUITMENT RALLY AT KOTDWARA 

ARMY Recruitment Rally at Dholewal Military Station, Ludhiana from 10 March 2019 to 20 March 2019

यह भर्ती रैली सैनिक

सामान्य ड्यूटी (जी.डी.),
सैनिक सामान्य ड्यूटी (अनुसूचित जाति),
सैनिक तकनीकी (एविएशन और एम्युनिशन परीक्षक),
सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी),
सैनिक लिपिक (क्लर्क),
स्टोर कीपर और सैनिक ट्रेड मैन पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है।

रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के पद अनुसार आवश्यक योग्यता, हिदायतें और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर, दूरभाष 0771-2575212 से या मुख्यालय भर्ती कार्यालय (म.प्र. एवं छ.ग.)  कम्प्यूटर पूछताछ दूरभाष 0761-2600242 से संपर्क किया जा सकता है। उम्मीदवारों को आगाह कर कहा गया है कि वे दलालों और समाज विरोधी तत्वों से सावधान रह कर, गुमराह होने से बचें।

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Friday, March 15, 2019

CG PET ,PAT&PPHT 2019 Entrance Exam Dates, Syllabus, Exam Pattern Online Application Form

 छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा

प्री इंजीनियरिंग टेस्ट ( Pre Engineering Test PET ) 2019

प्री फार्मेसी टेस्ट ( Pre Pharmacy Test - PPHT ) 2019

प्री एग्रीकल्चर ( Pre Agriculture Test ) 2019


CG VYAPAM 2019

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा Official Website में राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम एवं फार्मेसी पाठ्यक्रम तथा एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम एग्जाम होने वाले हैं जिसका परीक्षा फार्म एवं परीक्षा का शेडूल अभ्यार्थी CG व्यापम के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर  2019 का शेडूल देख सकते हैं 

Online Application Form, CG PET,PAT&PPHT 2019 Apply Online, CG PET&PAT 2019 Exam Dates, Syllabus, Exam Pattern

इंजीनियरिंग डिग्री ( Engineering Degree - BE / B . Tech ) 2019

फार्मेसी डिग्री एवं डिप्लोमा ( Pharmacy Degree & Diploma ) 2019

  • प्रवेश परीक्षा का नाम ( Name of Admission Test ) 
1 . प्री इंजीनियरिंग टेस्ट ( Pre Engineering Test PET )
2 . प्री फार्मेसी टेस्ट ( Pre Pharmacy Test - PPHT )
3 . एग्रीकल्चर ( Pre Agriculture Test )
4 . एम . एस . सी . नसिंग ( Pre , M . Sc . ( Nursing )
5 . पोस्ट बेसिक नसिंग ( Pre , Post Basic ( Nursing )
6 . प्री.बी.एड ( Pre . B . Ed . )
7 . प्री.डी.एल.एड ( Pre.D.El.Ed . )
8 . पी.पी.टी ( PPT )
9 . प्री.एम.सी.ए.( Pre , MCA )


  • शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification ) : - इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक के पास विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।

  • परीक्षा का माध्यम ( Medium of Examination ) ‎: ‎English and Hindi


व्यापम द्वारा वर्ष 2019 में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन की तिथि के सम्बंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , अटल नगर , रायपुर द्वारा राज्य शासन से संचालित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा की तिथि निम्नानुसार है -

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 2019


परीक्षा तिथि / दिन


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2019

  • Syllbus
  • Online Form
  •      विज्ञापन देखें :   Click Here

  •     Official Website



Note-
cgvyapam.choice.gov.in

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।