Wednesday, April 10, 2019

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019 सामान्य कर्मचारी पदों पर सीधी भर्ती

SAINIK SCHOOLAMBIKAPUR CHHATTISGARH

( Run under the aegis of Sainik Schools Society , Ministry of Defence )

RECRUITMENT - GENERAL EMPLOYE

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019-20
सैनिक स्कूल अंबिकापुर


सैनिक स्कूल अम्बिकापुर , मेण्ड्राकलां , जिला - सरगुजा , छत्तीसगढ़ में सामान्य कर्मचारी के | नियमित पदों के लिए कौशल परीक्षा व शारीरिक परीक्षा दिनांक 12 अप्रैल 2019 को प्रातः 09 : 30 बजे से आयोजित की जायेगी :


विवरण
  • पद :-  सामान्य कर्मचारी ( नियमित )
  • पदों की संख्या :- 06 ( UR - 04 एवं 02 पद SC वर्ग हेतु अस्थायी आरक्षित हैं ) । SC से योग्य अभ्यर्थी न मिलने पर उक्त पदों पर अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों का चयन किया जा सकता है )
  • वेतन / ग्रेड पे . Pay Band :-  5200 - 20,200 Grade Pay - 1800
  • आयु सीमा :- 18 से 50 वर्ष तक 01 अप्रैल 2019 को गणनीय
  • शैक्षणिक योग्यता :-

अनिवार्य योग्यता :- कक्षा 10 वीं पास ।

वांछित योग्यता :-  आवासिय विद्यालय में कार्य का अनुभव रखने वालों एवं बेकर , वेल्डर विद्युतकार , राजमिस्त्री , बढ़ईगीरी , रसोईया बावर्ची ) , सफाई कर्मचारी , कम्प्युटर हार्डवेयर / साफ्टवेयर , कम्प्यूटर नेटवर्किंग , डाटा एन्ट्री का ज्ञान रखने वाले ITI प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है । रसोइयों को होटल / हास्टल में बड़े स्तर पर खाना बनाने का अनुभव होना चाहिए ।

  • आयु सीमा :- 18 से 50 वर्ष तक ( 01 अप्रैल 2019 को गणनीय )
  • विज्ञापन देखें :-  क्लिक करें

अन्य प्रासंगिक जानकारी

: ( क ) योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा , पासपोर्ट आकार का एक नवीन रंगीन फोटो , अंक पत्रों , जाति प्रमाण पत्र , प्रशंसा पत्रों की फोटोकॉपियों दिनांक 11 अप्रैल 2019 या उससे पहले किसी भी कार्यदिवस पर सैनिक स्कूल अम्बिकापुर , मेण्ड्राकलां , जिला - सरगुजा में जमा कर सकते हैं अन्यथा उन्हें दिनांक 12 अप्रैल 2019 को आयोजित होने वाले कौशल परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा ।

( ख ) अनुभवी , उचित शैक्षणिक योग्यता व कौशल रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी । उम्मीदवारों को मेडिकल फिट होना अनिवार्य हैं । उम्मीदवार को भर्ती शुल्क 100 / - रूपये ( अप्रतिदेय ) Principal , Sainik School Ambikapur के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा ।

( ग ) योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा , पासपोर्ट आकार का एक नवीन रंगीन फोटो , अंक पत्रों , जाति प्रमाण पत्र , प्रशंसा पत्रों की फोटोकॉपियों सहित ऊपर दिये गये दिनांक को प्रातः 09 : 30 बजे तक सैनिक स्कूल अम्बिकापुर , मेण्ड्राकलां , जिला - सरगुजा में उपस्थित होना अनिवार्य हैं । निर्धारित समय के बाद आने वाले उम्मीदवारों का पंजीयन नहीं किया जायेगा । कौशल परीक्षा , वॉक इन कौशल परीक्षा के समय सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लाना अनिवार्य हैं । ( घ ) किसी भी स्तर पर उम्मीदवार द्वारा दी गई सूचना / दस्ताबेज गलत पाई जाती है तो उनका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा । इस संबंध में सैनिक स्कूल अंबिकापुर प्रशासन का निर्णय सर्वमान्य होगा ।

( ड ) कौशल परीक्षा / वॉक इन कौशल परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कोई भी वाहन दैनिक भत्ता नहीं दिया जायेगा ।

( च ) प्राचार्य , सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के पास कौशल परीक्षा रद्द / स्थगित करने का अधिकार सुरक्षित हैं ।


Note-


JOB IN CHHATTISGARH,CG Job Searches,
Ambikapur Surguja Chhattisgarh Recruitment 2019.  किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Monday, April 1, 2019

ARMY RECRUITMENT 2019 BILASPUR थल सेना भर्ती रैली छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए

ARMY RECRUITING OFFICE, RAIPUR ARMY RECRUITMENT RALLY AT BILASPUR (CG) 2019

 FROM 01 JUN 2019 TO 10 JUN 2019 ONLINE REGISTRATION MANDATORY AND WILL BE OPEN FROM 02 APR TO 16 MAY 2019


छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के अभ्यर्थियों के लिए बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में एक जून को थल सेना रैली का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन की तिथि, स्थान, समय के विकास के साथ प्रवेश पत्र का प्रिंट आऊट लेना होगा। भर्ती प्रक्रिया के नियमों और बिलासपुर में उच्च मुख्यालय के निर्देशानुसार कभी भी बदलाव किया जा सकता है।

यह थल सेना भर्ती रैली छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के योग्य उम्मीदवारों के लिए है। भर्ती प्रक्रिया में  www.joinindianarmy.nic.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन) वेबसाइट पर ऑनलाईन पंजीकरण और आवेदन करना आवश्यक है। इस भर्ती रैली हेतु आवेदन 02 अप्रैल 2019 से 18 मई 2019 तक किया जा सकेगा। आवेदन करके 18 मई 2019 के बाद इसी वेबसाइट पर अपनी ई.मेल पर लॉग-इन करके अपने प्रवेश पत्र की तारीख और रैली स्थान के विवरण के साथ प्रिंट आऊट लेना होगा। आवेदक अपने प्रवेश पत्र पर नवीनतम फोटो चस्पा करने बाद भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इस रैली में भाग लेने के कारण ऑनलाईन पंजीकरण और आवेदन आवश्यक है।


  • Official Website 
  •  विज्ञापन देखें :   Click Here

 अन्य सभी राज्य

ARMY RECRUITMENT RALLY AT ARMY HELIPAD GROUND, KARGIL 20 JUN - 22 JUN 2019 

ARMY RECRUITMENT RALLY AT GADAG (28 MAY TO 06 JUN) FOR DISTRICTS OF ARO MANGALURU 

ARMY RECRUITMENT RALLY, RO (HQ) CHENNAI AT NAEYVELI (TN) ON 07 JUN 2019 

ARMY RECRUITMENT RALLY, RO (HQ) CHENNAI ATNEYVELI, 07 JUN 2019 

ARMY RECT RALLY AT NAGAUR 10 JUN TO 20 JUN 2019 

ARMY RECRUITMENT RALLY J0DHPUR JULY 2019 

ARMY RECRUITMENT RALLY AT JUNGA, DIST SHIMLA JUN 2019 

ARO LANSDOWNNE - 
ARMY RECRUITMENT RALLY AT KOTDWARA 

ARMY Recruitment Rally at Dholewal Military Station, Ludhiana from 10 March 2019 to 20 March 2019

यह भर्ती रैली सैनिक

सामान्य ड्यूटी (जी.डी.),
सैनिक सामान्य ड्यूटी (अनुसूचित जाति),
सैनिक तकनीकी (एविएशन और एम्युनिशन परीक्षक),
सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी),
सैनिक लिपिक (क्लर्क),
स्टोर कीपर और सैनिक ट्रेड मैन पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है।

रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के पद अनुसार आवश्यक योग्यता, हिदायतें और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर, दूरभाष 0771-2575212 से या मुख्यालय भर्ती कार्यालय (म.प्र. एवं छ.ग.)  कम्प्यूटर पूछताछ दूरभाष 0761-2600242 से संपर्क किया जा सकता है। उम्मीदवारों को आगाह कर कहा गया है कि वे दलालों और समाज विरोधी तत्वों से सावधान रह कर, गुमराह होने से बचें।

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Friday, March 15, 2019

CG VYAPAM Recruitment बांध निरीक्षक एवं अनुसंधान सहायक पदों हेतु भर्ती 2019

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बांध निरीक्षक एवं अनुसंधान सहायक पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( WIRA19 ) - 2019 cgvyapam.choice.gov.in ऑनलाइन फार्म भरने से पहले निम्न बिन्दुओं पर अवश्य ध्यान दे ।

CG VYAPAM

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , रायपुर

cgjobnews.in

  • Name Of Post ( पद का नाम )
  1. बांध निरीक्षक
  2. अनुसंधान सहायक
  •  Pay Scale ( वेतनमान ) :
  1.  9300 - 34800 / - + ग्रेड वेतन 4200 / वेतन मैट्रिक्स लेवल - 8 
  2. 9300 - 34800 / - + ग्रेड वेतन 4200 / वेतन मैट्रिक्स लेवल - 8
  • Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) :07
  • Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता )
    1. बांध निरीक्षक : - राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या गणित , भौतिकी तथा रसायन में बी.एस.सी . 
    2. अनुसंधान सहायक : - राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी से गणित , भौतिकी , रसायन में बी.एस.सी . या भौतिकी में एम.एस.सी. डिग्री या उपरोक्त विषयों में समकक्ष ।
        • Age Limit  ( आयु सीमा )
        1. 18 वर्ष से 40 वर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिए
        • Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )
        1.     सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – 350रू /  250/-रू
        1.     अजा/अजजा/अपिव (SC/ST/) – 200/ - रू

        • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि -15 मार्च 2019
        • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07 अप्रैल 2019


        •  विज्ञापन देखें :   Click Here


        • Official Website
          •  ONLINE APPLICATION
          • Exam Syllabus
            1.  सामान्य ज्ञान ( GeneralKnowladge )
            2. कंप्यूटर ( Computer Knowladge )
            3. रीजनिंग ( Reasoning )
            4. एप्लाइड पोस्ट के काम से संबंधित सामान्य ज्ञान
             बी.एससी ( छात्रों के लिए )
            1. भौतिकी ( Physics )
            2. रसायन ( Chemistry )
            3. गणित ( Math )
             सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल के डिप्लोमा


            Note-
            cgvyapam.choice.gov.in
             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Vacancy For Accountant, Data Entry Operator, Assistant Grade-3 अंतिम तिथि 30 . 03 . 2019

            कार्यालय कलेक्टर , ( अम्बिकापुर ) जिला सरगुजा ( छ0ग0 ) 

             Job Alert Cgjobnews.In

            Vacancy For Accountant, Data Entry Operator, Assistant Grade-3 & Peon 

            आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 . 03 . 2019 छ0ग0 शासन , विमानन संचालनालय केपिटल कॉम्प्लेक्स महानदी भवन मंत्रलाय नया रायपुर के पत्र क्रमांक 5447 / विमा0 / विभाग / 2018 दिनांक 19 . 07 2018 के द्वारा दरिमा एयरपोर्ट अम्बिकापुर के अंतर्गत सरगुजा जिले में ( एकाउटेण्ट , डाटा एन्ट्री ऑपरेटर , सहायक वर्ग एवं भृत्य ) के पदों पर कलेक्टर दर पर नियुक्ति हेतु अनुमति प्रदान की गई है । विमानन विभाग के अनुमति उपरांत उक्त पदों पर निम्न आरक्षण शर्ती एवं प्रकिया के अधीन नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है 


            • न्यूनतम आयु सीमा 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष ( आरक्षित वर्ग एवं महिला के लिए आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार लागू , किन्तु 45 वर्ष से अधिक नहीं । 


            • पदनाम 
            1. एकाउन्टेन्ट 
            2. डाटा एण्ट्री ऑपरेटर 
            3. सहायक वर्ग 3 
            4. भृत्य

            Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता )
            • एकाउन्टेन्ट
            1 - रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन । 
            2 - बी0 कॉम् । 
            3 - मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कम्यूटर डिप्लोमा । 


            • डाटा एण्ट्री ऑपरेटर

            1 - मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से ( 10 - - 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण 
            2 - रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन । 
            3 - मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा । 4 - कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी टायपिंग का 8000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी ) 

            • सहायक वर्ग 3
            1 - मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण । 2 - रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन ।  
            3 - मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिलोमा । 
            4 - कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग का 5000 की ( Key ) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएग । 

            • भृत्य        
            1 - रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन । 
            2 - 5 वी उर्तीण । 


            विज्ञापन देखें :   Click Here


            Official Website


            • चयन प्रक्रिया ( एकाउण्टेंट )  
            उक्त पद के लिए आवेदक से प्राप्त आवेदनों की जॉच उपरांत अर्हताधारी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मेरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा , जिसमें से रिक्त पद के लिए 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों की प्रावधिक सूची तैयार कर अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में बुलाया जायेगा । कम्प्यूटर में Excell की आयोजित कौशल परीक्षा अधिकतम 50 अंक का होगा ।

            • चयन प्रक्रिया ( डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ) 
            उक्त पद के लिए आवेदक से प्राप्त आवेदनों की जॉच उपरांत अर्हताधारी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मेरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा , जिसमें से रिक्त पद के लिए 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों की प्रावधिक सूची तैयार कर अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में बुलाया जायेगा । कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी टायपिंग परीक्षा आयोजित की जावेगी , जिसमें अभ्यर्थी को 8000 | ( Key ) डिप्रेशन के अनुसार निर्धारित समय में उत्तीर्ण करना होगा । न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के 50 प्रतिशत अंक एवं कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जायेगी , इस प्रकार के तैयार मेरिट सूची के आधार पर चयन की कार्यवाही की जावेगी ।

            • चयन प्रक्रिया ( सहायक ग्रेड - 3 ) 
            उक्त पद के लिए आवेदक से प्राप्त आवेदनों की जॉच उपरांत अर्हताधारी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मेरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा , जिसमें से रिक्त पद के लिए 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों की प्रावधिक सूची तैयार कर अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में बुलाया जायेगा । कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग परीक्षा आयोजित की जावेगी , जिसमें अभ्यर्थी को 5000 ( Key ) डिप्रेशन के अनुसार निर्धारित समय में उत्तीर्ण करना होगा । स न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के 50 प्रतिशत अंक एवं कम्प्यूटर की कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जायेगी , इस प्रकार के तैयार मेरिट सूची के आधार पर चयन की कार्यवाही की जायेगी । 

            प्रत्येक आवेदक को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी देखकर सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरे एवं निर्धारित स्थान पर अपना हस्ताक्षर करें व नाम अंकित करें । 


            Note-

             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Thursday, March 14, 2019

            CG Vidhansabha vacancy 2019 Assistant Grade-III सहायक ग्रेड 3 के 48 पद पर सीधी भर्ती

            छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय रायपुर


            CG Vidhansabha vacancy raipur 2019


            Assistant Grade-III


            Free job alert cgjobnews.in



            सहायक ग्रेड 3 के पद पर सीधी भर्ती से नियुक्ति हेतु विज्ञापन

              छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय के अधीन सहायक ग्रेड 3 के रिक्त पद पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय मूल निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय की वेबसाईट cgvidhansabha.gov.in पर आमंत्रित किये जाते हैं । रित पदों का विवरण निम्नानुसार है :


             पद का विवरण एवं वेतनमान

                पद नाम - सहायक ग्रेड - 3

                श्रेणी    -    तृतीय श्रेणी

                वेतन देतन मैट्रिक्स लेवल : 19500 - 62000 लेवल 04


            इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय - समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होगे


            •   चयन प्रक्रिया -  विज्ञापित पद पर चयन के लिये निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम हैं और इन योग्यताओं के होने से ही उम्मीदवार लिखित परीक्षाकौशल परीक्षा हेतु बुलाये जाने के हकदार नहीं हो जाते हैं । सचिवालय द्वारा निर्धारित न्यूनम योग्यताधारी अभ्यर्थ | चयन ऑनलाइन ( Online ) लिखित परीक्षाकोशल परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा

             टीप : - यदि विज्ञापित पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो निम्नानुसार चयन किया जायेगा - । उम्मीदवार का चयन परिशिष्ट - एत में उल्लेखित परीक्षा योजना के माध्यम से किया जायेगा


            ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी नियमों का अवलोकन कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं । व कोई अभ्यर्थी परीक्षा के किसी भी चरण में अथवा परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी अनर्ह ( Ineligible ) पाया जाता है अथवा उसके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत पायी जाती है तो उसकी अभ्यर्थिताइयन परिणाम निरस्त किया जा सकेगा ।


            Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )


            •     सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – 250 / -रूपये
            •     अजा/अजजा/अपिव (SC/ST) –     200 / -रूपये


            Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता )

            किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण ।
            किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
            निम्नलिखित मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटरप्रेग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा /
            प्रमाण पत्र -
             ( i ) मान्यता प्राप्त आई . टी . आई . से कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्राम असिस्टेंट व्यवसाय में एक वषीय । डिप्लोमा / सर्टिफिकेट ।

            Age Limit  ( आयु सीमा )

                अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01 . 01 . 2019 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो , उत्तर अायु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन , सानान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय - समय पर जारी किये गये निर्देशों के तहत निम्नानुसार छुट की पात्रता होगी

                 यदि अभ्यर्थी तीनगद शासन द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर ) का होकर राय का मूल निवासी है , तो उसे आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी ।

            •   ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि -20 मार्च 2019

            1. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 मार्च 2019



            विज्ञापन देखें :   Click Here



            Official Website


            परीक्षा योजना ( Exam Pattern )

                 अभ्यर्थियों का चयन निम्नानुसार किया जायेगा : चयन हेतु वस्तुनिष्ठ परीक्षा का आयोजन किया जायेगा :
                वस्तुनिष्ठ परीक्षा 50 अय ( भाग - 1 छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान एट भाग -
                 कम्प्यूटर ज्ञान कौशल परीक्षा 50 अंक ॥ , वस्तुनिष्ठ परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर विज्ञापित पदों के 15 गुना अभ्यर्थी कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किये जायेंगे ।
                अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट सूची । आधार पर किया जायेगा ।
               
            वस्तुनिष्ठ परीक्षा 

            परीक्षा में वरतुष्टि प्रकार का एक प्रश्न पत्र होगा , जिसमें प्रश्नों की संख्या 50 होगी । । परीक्षा के प्रश्न - पत्र वस्तुनिष्ठ ( बहुविकल्प प्रश्न ) प्रकार के होंगे , प्रत्येक प्रश्न के लिए 04 संभावित उत्तर होंगे जिन्हें ABCD में समूहत किया जायेगा जिनमें से केवल उत्तर सही / निकटतम सही होगा , उम्मीदवार को उत्तर पुस्तिका में उसके द्वारा निर्णित सहीनिकटतम सही मार्न गये A , B , C , D में से केवल एक विकल्प का चयन करना होगा ।
            किसी प्रश्न के उत्तर विकल्पों में से किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर संबंधित प्रश्न के उत्तर की जांच न की जाएगी

             दो " पाठ्यक्रम " Exam Syllabus


            A.सामान्य ज्ञान : GeneralKnowladge Of Chhattisgarh

            • 1 . छतीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान ।

            • 2 . छत्तीसगढ़ का भूगोल जल खनिज संसाधन , जलवायु एवं भौतिक दशायें ।

            • 3 . छत्तीसगढ़ की साहित्य , संगीत , नृत्य , कला एवं संस्कृति

            • 4 . छत्तीसगढ़ जनजातियां , बोली , तीज एवं त्यौहार ।

            • 5 . छत्तीसगढ़ की अर्थव्यस्था , वन एवं कृधि ।

            • 6 . छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा , स्थानीय शासन एवं पंचायती राज

            • 7 . छत्तीसगढ़ में मानद सरधन एवं ऊर्जा संसाधन |

            • 8 . छत्तीसगढ़ में शिक्षा , स्वास्थ्य एवं समसामयिक घटनाएं ।


            B.कम्यूटर ज्ञान : Computer Knowladge

            • 1 . कम्प्यूटर - कम्प्यूटर इकाईया , इनपुट - आऊटपुट उपकरण , अन्य उपकरण ।

            • 2 . सॉफ्टवेयर - सिरटम सॉफ्टवेयर , एप्लीकेन सॉफ्टवेयर , एम एस . वर्ड , एम . एस . एक्सेल , एम . एस . पॉवर पॉइन्ट

            • 3 . कम्प्यूटर भाषाएं

            • 4 . इन्टरनेट



            Note-

             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Friday, March 8, 2019

            CGKV Recruitment 2019 कामधेनु विश्वविधालय, दुर्ग में सहायक प्रोफेसर/प्राध्यापक पदों के लिए आमंत्रित


            छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविधालय, दुर्ग (C.G.)
            CGjobnews.in
            Free job alert
            Recruitment : Advertisemen


            Free job alert cgjobnews.in

            निपुण रूप में विज्ञापन आवेदन विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न शिक्षण पदों के लिए आमंत्रित किए जाते हैं। छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविधालय, दुर्ग (C.G.) के पॉलिटेक्निक। विश्वविधालय की वेबसाइट (www.cgky.ac.in) पर निर्धारित आवेदन पत्र, योग्यता, आयु सीमा और पदों के अन्य विवरण उपलब्ध हैं। interested आवेदक आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विधिवत भरे हुए आवेदन के साथ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट होना चाहिए। 500 / - अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के लिए, और रु। 250 / - एसटी और एससी श्रेणियों के लिए (छत्तीसगढ़ राज्य के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी एसटी / एससी जाति प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित प्रतिलिपि के अधीन) किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी किए गए "रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्व विद्यालय, दुर्ग के पक्ष में जारी देय तिथि के भीतर दुर्ग में payablc। पोस्ट, विषय और उसके सीरियल नंबर के नाम का विज्ञापन नंबर स्पष्ट रूप से स्पष्ट रूप से उल्लिखित होना चाहिए, जिसमें लिफाफा विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र है। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा। विधिवत भरे आवेदनों को बुद्धि के साथ, 
            “रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्ववद्यालय, अंजोरा, दुर्ग -49100, छत्तीसगढ़ भारत या उससे पहले या 04/04/2019 (05:00 अपराह्न) तक स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से पहुंचना चाहिए। आवेदन किसी भी दशा में हाथ या आंगन द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। नियत तारीख के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा

            विभिन्न प्रकार के शिक्षण पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविधालय, दुर्ग के पॉलिटेक्निक। विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत उपलब्ध पदों की संख्या इस प्रकार है: -


            छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान

            Name Of Deparment ( विभाग का  नाम ) : छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविधालय

            Name Of Post ( पद का नाम ) : सहायक प्रोफेसर , प्राध्यापक ,असिस्टेंट प्रोफेसर / साइंटिस्ट/एसोसिएट प्रोफेसर वरिष्ठ वैज्ञानिक। / प्रिंसिपल

            Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) : 42

            Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) : विज्ञापन का अवलोकन करे

            Age Limit  ( आयु सीमा ) 

            • (i) सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होगी। विज्ञापन में उल्लिखित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार ऊपरी आयु सीमा निर्धारित की जाएगी। एसटी / एससी / ओबीसी और महिलाओं और दिव्यांग (विभक्त रूप से विकलांग) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट को सी। के रूप में प्रदान किया जाएगा। सरकार। नियम।


            Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )

            • सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – 500/- रूपये।
            • अजा/अजजा/अपिव (SC/ST) – 250/- रूपये।


            Pay Scale ( वेतनमान ) : 

            • निदेशक / प्रोफेसर (कामधेनु और पंचगव्य अनुसंधान केंद्र) (वेतनमान रु। 37,400-67,000 / + AGP रु। 10,000-)
            • प्राध्यापक (वेतन रु। 37,400-67,000- + आयुध रु। 10,000 / -) 
            • एसोसिएट प्रोफेसर वरिष्ठ वैज्ञानिक। / प्रिंसिपल (Vety पॉलिटेक्निक) (वेतनमान 37,400-67,000 / + एजी रुपये 9,000 / - रुपये) 
            • असिस्टेंट प्रोफेसर / साइंटिस्ट (वेतन रुपये I5.600-39,100 (+ + एजीपी 6,000 रुपये)।


            आवेदन करने की तिथि : 

            अंतिम तिथि : 04-04-2019


            विज्ञापन देखें :   Click Here

            Official Website


            Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) :  आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा , जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी । 

            Free job alert cgjobnews.in



            Note-

            Free job alert
             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Thursday, March 7, 2019

            GAC Raipur & Bilaspur Recruitment 2019 शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर / बिलासपुर में रिक्त पदों पर नियुक्ति

            शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर / बिलासपुर में रिक्त पदों पर नियुक्ति
            Government ayurved college 
            CGjobnews.in
            Free job alert
            शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर / बिलासपुर में रिक्त निम्न शैक्षणिक पदों पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( संविदा नियुक्ति ) नियम 2012 के तहत 01 वर्ष अथवा इन पदों पर नियमित नियुक्ति / पदोन्नति जो भी पहले हो तक , संविदा नियुक्ति के लिए संचालनालय आयुष में निम्नानुसार तिथियों में प्रातः 11 . 00 बजे से " वाक - इन इन्टरव्यू ” आयोजित किया गया हैं । इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रातः 9 . 00 बजे अभिलेखों के परीक्षण हेतु उपस्थित होना अनिवार्य होगा ।


            शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर / बिलासपुर में रिक्त पदों पर नियुक्ति

            अन्य नियम एवं शर्तेः अभ्यर्थियों का पंजीयन प्रातः 9 से 11 बजे तक किया जायेगा । मासिक समेकित वेतन के अतिरिक्त अन्य कोई भी भत्ते आदि देय नहीं होंगे उपरोक्त दर्शाए गए पदों की संख्या परिवर्तनीय है । नियुक्ति में आरक्षण नियमों का पालन किया गया है । साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा । चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा । आरक्षण को लाभ केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही प्राप्त होगा


            Name Of Deparment ( विभाग का  नाम ) : शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय

            Name Of Post ( पद का नाम ) 

            • प्रोफेसर  
            • रीडर  
            • ध्याख्याता 

            Number Of Post ( कुल पदों की संख्या  30 पद

            Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) :   अनिवार्य 

            • ( 1 ) भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद् अधिनियम , 1970 | के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उसके समकक्ष से . आयुर्वेद में स्नातक उपाधि । । 
            • ( 2 ) भारतीच चिकित्सा केन्द्रीय परिषद् अधिनियम , 1970 की अनुसूची में सम्मिलित संबंधित विषय अथवा विशिष्टता में स्नातकोत्तर उपाधि । 
            • ( 3 ) विधि द्वारा स्थापित किसी आयुर्वेद मण्डल में स्नातक लथा स्नातकोत्तर उपाधि का पंजीकरण ।
            अनुभव प्रोफेसर के लिए : संबंधित विषय में कुल दस वर्षों का शिक्षण अनुभव अथवा संबंधित विषय में सह - आश्चार्य ( प्रवाचक ) के . रूप में पांच वर्षों का शिक्षण अनुभव अथवा मान्यता प्राप्त जर्नल में प्रकाशित न्यूनतम पांच शोध पत्रों सहित केन्द्रीय सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा संघ शासित क्षेत्रों की अनुसंधान परिषद अधधा विश्वविद्यालय अथवा राष्ट्रीय संस्थाओं में नियमित सेवा के कुल दस वर्षों का अनुसंधान अनुभव ।

            Age Limit  ( आयु सीमा ) 

            • प्रोफेसर - न्यूनतम 32 वर्ष , अधिकतम 65 वर्ष , 
            • रीड़ए - न्यूनतम 30 वर्ष , अधिकतम 65 वर्ष ,
            • व्याख्याता - घूनलम 22 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष,


            Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क ) 
            • सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen) –  विज्ञापन का अवलोकन करे
            • अजा/अजजा/अपिव (SC/ST/OBC) –  विज्ञापन का अवलोकन करे

            Pay Scale ( वेतनमान ) : 52,000-80,000/-

            आवेदन करने की तिथि :  27-03-2019

            अंतिम तिथि  :  28-03-2019


            विज्ञापन देखें   Click Here

            Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) :  आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा , जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी । 





            छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी CG General Knowledge 2018-19 CGPSC


            Note-

             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।


            Friday, February 15, 2019

            Jila panchayat Korba Chhattisgarh Recruitment 2019 Jobs Notification

            कार्यालय जिला पंचायत , कोरबा ( छत्तीसगढ़ )
            महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी प्रकोष्ठ
            Mahatma Gandhi NREGA Jila panchayat korba
            विज्ञापन 2019

            Free job alert cgjobnews.in

            छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , महानदी भवन नया रायपुर के पत्र 595 / ग्रादिवि / 22 / 2018 रायपुर , दिनांक 27 . 02 2018 में दिये गये पद निरन्तरता आदेश के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जिला कोरबा के अंतर्गत जिला पंचायत / जनपद पंचायत स्तर पर अधोवर्णित पदों व उनके सम्मुख दर्शाये गये विवरण अनुसार संविदा ( निश्चित वेतनमान ) नियुक्ति हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताए विशेष योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी एवं इक्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 28 / 02 / 12को सायं 5 . 00 बजे तक सम्पूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्र सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारमप में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किये जाते है :

            पद का नाम :-

            1 समनवयक ( शिकायत निवारण )
            2 तकनीकी सहायक
            3 सहायक ग्रेड 3
            4 डाटा एन्ट्री ऑपरेटर


            वेतन :-
            16445 - 36465

            योग्यता :-
            12वी   तथा विस्तृत जानकारी के लिए इसकी वेबसाईट Official website पर देखा जा सकता है ।


            Click Here ➧ Official website

            Free job alert cgjobnews.in

            Note-

             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Sunday, February 10, 2019

            Water Resources Department Raipur Chhattisgarh Recruitment 2019 प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर सीधी भर्ती से नियुक्त हेतु विज्ञापन


            प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर सीधी भर्ती से नियुक्त हेतु विज्ञापन

            कार्यालय प्रमुख अभियंता , जल संसाधन विभाग , सिहावा भवन , सिविल लाईन छत्तीसगढ़ , रायपुर

             छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग सिहावा भवन लाइन छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के मुल निवासी सामान्य वर्ग , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग इच्छुक उम्मीदवारों से प्रयोगशाला तकनीशियन तृतीय श्रेणी तकनीकी (अकार्यपालिका) के पद पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं  , अतः वाछित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थी दिनांक 08 . 02 . 2010 ( शुक्रवार ) को ऑन लाईन आवेदन व्यापम के वेबसाईट cgvyapam.choice.in पर कर सकते हैं बहुविकल्पी वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( MCQ ) पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 25 . 01 . 2010 दिन गुरुवार को आयोजित की जायेगी ।

            रिक्त पदों का विवरण :

            प्रयोगशाला तकनीशियन - 
            पदों की संख्या - 04

            प्रयोगशाला तकनीशियन पद हेतु 
            वेतनमान एवं शैक्षणिक अर्हता

            वेतनमान : प्रयोगशाला तकनीकी का नियमित वेतनमान रु . 5200 - 20200 + ग्रेड वेतन 2400 / - वेतन मैट्रिक्स लेवल - 06 , शासन द्वारा समय - समय पर स्वीकृत मंहगाई भत्ता एवं अन्य भत्ता देय होगा ।

            परीक्षा की तिथि - 25 अप्रैल 2019 ( गुरुवार )

            परीक्षा का समय  - पूर्वान्ह 9 : 00 से 12 : 15 बजे तक 

            ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि - 08 . 02 . 2019 ( शुक्रवार ) 

            ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि - 24 . 02 . 2019 ( रविवार ) , रात्रि 11 : 59 बजे तक

            शैक्षणिक अर्हता : प्रयोगशाला तकनीशियन पद हेतु राज्य शासन के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित , भौतिकी तथा रसायन में बी . एस . सी . भाग - 01 उत्र्तीण ।  यह नियुयितयाँ माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के रिट पिटिशन क्रमांक ( C ) 591 / 2012 , 592 / 2012 , 2012 , एयं 59 . 1 / 2012 में माननीय न्यायालय द्वारा पारित किये जाने वाले अंतिम आदेश / निर्णय के अध्यधीन रहेगा ।
            विस्तृत विज्ञापन , पाद्यक्रम , परीक्षा कार्यक्रम , ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाईट cgvyapam. choice . gov . in पर देखा जा सकता है ।

            Click Here ➧ Official website

            Note-

             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड SECL Recruitment 2019 Apply Online for 76 Mining Sirdar & Dy Surveyor Posts

            साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड
            SECL Recruitment 2019 Apply Online for 76 Mining Sirdar & Dy Surveyor Posts


              Name of the Post: SECL Mining Sirdar, Dy Surveyor Online Form 2019 
            Post Date: 02-02-2019 Total Vacancy: 76 Brief

            01 / 02 / 2019 को , SECL ने खनन सरदार , उप सर्वेयर की स्थिति के लिए योग्य उम्मीदवार 20 / 02 / 2019 से पहले SECL में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं । आवेदन करने की इच्छा रखने वाले सभी महत्वाकांक्षी उम्मीदवार वेतन कुल रिक्ति , चयन प्रक्रिया , नौकरी विवरण , अंतिम तिथि , आवेदन प्रक्रिया और नीचे दी गई पोस्ट के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे विभिन्न जानकारी देख सकते

            रिक्ति पद का नाम - खनन सरदार  Mining Sirdar,

            Minimum Qualification न्यूनतम योग्यता:

            1 - Matriculation or Equivalent Exaniillation passed froin Gov . recognized  Board .
            2- Valid Mining Sirdarship Certificate of competency granted by DGMS Dhanbad 3- Valid First Aid & Gas Testing Certificate
             OR
            2 . Diploma in Mining Engineering of 3 years duration from any recognized Institute .
            3 - Valid OverIman Certificate of competency granted by DCGMS , Dhanbad any other cornpetency in Mining issued by DGMIS , Dhanbad which entitles the ॥ application to work as Mining Sirdar Is per CM , 1957 .
            4 - Vialil Fils Wil & its Teslili Certificate . Surveyor , 1 , Matriculation or Equivalent Exaithilialiorl pussel froll Govt . recognized Technical & Board . 5 [ ETV184 / / y CGirale ( C " 2 . Valil Survey Certilicale uf connectency raillevl by DGMS .

            रिक्ति पद का नाम - उप सर्वेयर  Dy Surveyor,

            आयु सीमा:
            1. उम्मीदवार की आयु 28-02-2019 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ओबीसी के मामले में उम्मीदवार की आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और SC के मामले में 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए। / 28-02-2019 तक एसटी

            चयन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 / 02 / 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं । 
            • चयन साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड , SECL मानदंडों या निर्णय द्वारा लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर होगा ।

            अप्लाई कैसे करें -

                   Officially Website  Apply Here


            Note-

             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Sunday, February 3, 2019

            Family Court Bemetara Chhattisgarh Jobs Recruitment 2019 परिवार न्यायालय बेमेतरा , छत्तीसगढ़

            Family Court Bemetara Chhattisgarh Jobs Recruitment 2019
            परिवार न्यायालय बेमेतरा , छत्तीसगढ़

            Name Of Deparment ( विभाग का  नाम )  :  परिवार न्यायालय बेमेतरा , छत्तीसगढ़

            Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) :  13पद

            Name of Vacancies ( रिक्त पदों के नाम ) 

            शीघ्रलेखक ( Stenographer - Hindi ) 
            सहायक ग्रेड - 3 ( Assistant Gr - III ) 
            वाहन चालक ( Vehicle Driver ) 
            आदेशिक वाहक ( Aadeshika Vahak )  
            त्य प्रशि ( Peon / Farrash ) 
            चौकीदार स्वीपर ( Chouktidar Sleeper )

            Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) :   किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य एवं सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र ( यदि उपलब्ध हो तो ) संलग्न करे । । नोट : - ड्रायवर , कुक , माली , इलेक्ट्रिशियन , बढ़ई एवं प्लम्बर के कार्य क अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी , तथा अनुभव के संबंध में ( यदि प्रमाण पत्र हो तो ) आवेदन के साथ संलग्न करे ।

             नोट - अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को क्रीमीलेयर के अंतर्गत नहीं चाहिये ।

            Age Limit  ( आयु सीमा ) :  आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 35वर्ष के बीच होनी चाहिए।


            Pay Scale ( वेतनमान ) :  19,500-62,000/- 

            How To Apply ( आवेदन कैसे करे ) :  इस इस रोजगार के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन तैयार करके समस्त दस्तावेज संलग्न करके विभाग को अंतिम तिथि तक प्रस्तुत करना होगा ।

            Last Date (अन्तिम दिनांक ) :   18/02/2019


            Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) :  अभ्यार्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा 100 जिसमें प्रदर्श के आधार पर जो उम्मीवारों के बेहतर प्रदर्शनों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा

            आवेदन करें :  Click Link


            Note-

             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।