Tuesday, September 24, 2019

ANM & Staff Nurse Recruitment 2019 जिला मुंगेली उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 32 रिक्त ANM व Staff Nurse की सीधी भर्ती


ANM & Staff Nurse Recruitment 2019 जिला मुंगेली उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त ANM व Staff Nurse की सीधी भर्ती

ANM & Staff Nurse Recruitment 2019 जिला मुंगेली उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त ANM व Staff Nurse की सीधी भर्ती
मुंगेली छत्तीसगढ़
ANM & Staff Nurse Recruitment 2019
जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में जिला मुंगेली में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त ANM व जिला चिकित्सालय , जिला - मुंगेली में रिक्त स्टाफ नर्स के पदो में सेवायें लिये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है । जिसके आधार पर जिला कलेक्टर एवं पदेन सदस्य सचिव , मुंगेली जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है । जिला मुंगेली के ए . एन . एम . विहीन उप स्वास्थ्य केन्द्र में ए . एन . एम . व जिला चिकित्सालय रिक्त स्टाफ नर्स के पदों पर स्टाफ नर्स की सेवायें ( जिला खनिज संस्थान न्यास , जिला मुंगेली ( छ . ग . ) की वार्षिक कार्ययोजना ( 2019 - 20 ) में राशि की उपलब्धता अथवा विभागीय पदपूर्ति होने तक ) लिये जाने के लिये नियम व शर्तों के अधीन दिनांक 30 . 09 . 2019 को प्रातः 10 : 30 बजे से सायं 5 : 00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला - मुंगेली ( छ . ग . ) अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं । किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । विज्ञापन संबंधी विस्तृत जानकारी , नियम एवं शर्ते जिले की वेबसाइट www . mungeli . gov . in पर अवलोकन कर सकते हैं ।

ANM & STAFF NURSE Recruitment 2019


पद का नाम :- ANM
पदों की संख्या :- 21 पद
एकमुश्त मानदेय प्रतिमाह :-  12000/-
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता :- 12th passed , ANM Passed INCaffiliated Training Centre & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council .

पद का नाम :- STAFF NURSE
पदों की संख्या :- 11 पद
वेतनमान :- 16500/-
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता :- B . Sc . Nursing ORGNMCourse Passed & Live Registration _ _ in Chhattisgarh Nursing Registration Council .

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें। 

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
  • Pdf Download


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

CG Vyapam FCCS19 Recruitment छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रिक्त पद हेतु सीधी भर्ती

CG Vyapam FCCS19 Recruitment छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रिक्त पद हेतु सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड , रायपुर के अंतर्गत कंपनी सचिव पद ( FCCS19 ) हेतु ऑनलाइन ( MCQ ) भर्ती परीक्षा - 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में

CG Vyapam Recruitment 2019,Job in Chhattisgarh
CG Vyapam Recruitment

CG Vyapam Recruitment 2019
छातीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल , रायपुर द्वारा दिनांक 04 नवंबर 2019 को छत्तीसगढ़ राय वन विकास निगम लिमिटेड के प्रस्ताव पर कंगनी सचिव के रिक्त पद हेतु ऑगलाइन ( MCQ ) भर्ती परीक्षा आयोजित की जावेगी । इस हेतु छत्तीसगड व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 23 . 09 . 2019 से निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है - CG Vyapam Recruitment 2019, Job Vacancy in Chhattisgarh

1 . परीक्षा की तिथि (Exam Date) :- 4/11/2019

2 . परीक्षा का समय : (Exam Time):- प्रथम पाली

3 . ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंमिक तिथि :- 23/09/2019

4 . ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि :- 13/10/2019 रविवार रात्रि 11:59pm बजे तक

CG Vyapam Recruitment 2019,job in cg

विज्ञापन देखें :-   Pdf Download

ऑनलाइन आवेदन करने की विधि , ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि , भर्ती नियम , विभाग द्वारा जारी विज्ञापन , पादक्रम आदि का अवलोकन व्यापम पीतका वेबसाइट पर किया जा सकता है । कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Sunday, September 22, 2019

Recruitment for Security Guard, Security Supervisor-Jila Panchayat,Kondagaon


एक्सिस बैंक कोण्डागाव Axis Bank Kondagaon
SECUIRTY AND INTTELIGENCE SERVICE INDIA LIMITED HYDERABAD
cgjobnews.in
Kondagaon Chhattisgarh recruitment 2019, CG Job, freejobalert
Kondagaon Chhattisgarh


दिनांक 28 . 09 . 2019 दिन गुरूवार को प्रातः 10 : 30 बजे से सायं 05 : 00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्तरोजगार गार्गदर्शन केन्द्र , जिला कोण्डागांव में नियोजक SECUIRTY AND INTTELIGENCE SERVICE INDIA LIMITED HYDERABAD के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया है । इस रोजगार मेले में रिक्तियों की जानकारी निम्नानुसार है
CG Job 2019
CG job alert 2019
CG job Bemetara
Job in CG
एक्सिस बैंक कोण्डागाव Axis Bank Kondagaon
  • नियोजक का नाम :- एक्सिस बैंक कोण्डागाव
  • पदनाम :-  फील्ड एक्सक्यूटिव पुरुष महिला
  • पदों की संख्या  :-   20
  • शैक्षणि योग्यता :-   12 & Above
  • आयु     :-  18 - 32 वर्ष
  • वेतन :- 12500/-

कार्यस्थल जगदलपुर , कांकेर , कोंडागांव एवं धनतरी


SECUIRTY AND INTTELIGENCE SERVICE INDIA LIMITED HYDERABAD

  • नियोजक का नाम :- SECUIRTY AND INTTELIGENCE SERVICE INDIA LIMITED HYDERABAD
  • पदनाम :-  Security Guard / Secuirity Supervisor पुरुष 
  • पदों की संख्या  :-   350
  • शैक्षणि योग्यता :-    12th 
  • आयु     :-  18 - 37 वर्ष
  • वेतन :- 15000/- से 18000/-

विज्ञापन देखें :- Pdf Download


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Jon in Chhattisgarh...
CG govt job 12th pass
CG govt jobs in hindi
CG govt jobs in chhattisgarh

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Sunday, September 8, 2019

Walk in Interview for following posts at Aakar Res Institute , Sukma on 20/09/2019

Walk in Interview for following posts at Aakar Res Institute , Sukma on 20 / 09 / 2019 

Sukma Chhattisgarh
Sukma Chhattisgarh

कार्यालय आकार आवासीय संस्था कुम्हाररास सुकमा , जिला - सुकमा ( छ . ग . )

कार्यालय अधीक्षक आकार आवासीय संस्था कुम्हाररास सुकमा में समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिये आवासीय संस्था आकार का संचालन किया जा रहा है । जिसके सुचारू रूप से संचालन करने हेतु विभिन्न रिक्त पदों पर कार्य हेतु 20 . 09 . 2019 को सुबह 11 बजे से वाक इन इन्टरव्यूव हेतु रामस्त योग्य अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों सहित उपस्थिति देखें ।


  •  प्रारंभ तिथि: 07/09/2019
  •  अंतिम तिथि: 20/09/2019
  • PDF Download



CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Saturday, September 7, 2019

Advertisement for guest teacher अतिथि शिक्षक के लिए विज्ञापन cgjobnews.in


कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर , जिला - सूरजपुर ( छ0ग0 ) 
www.cgjognews.in
Surajpur Chhattisgarh
/ / अतिथि शिक्षक अवस्था हेतु विज्ञापन / /
छत्तीसगढ़ शासन रकूल शिक्षा विनाग मत्रलय नहानदी भवन , नवा रायपुर , अटल नगर का आदेश , क्रमांक एफ 12 - 7 / 2014 / 20 - 2 , जहल नगर रायपुर दिनांक 24.06.2019 के तहत राज्य अंतर्गत शासकीय शलाजों में अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षक की व्यवस्था करने के संबंध में पत्र प्राइआ है । उदा पाताशय में राजापुर जिले में संचालित रासकीय हाईस्कूल एवं हायर सळेण्डरी विद्यालयों में विषय अग्रेजी , गणित , भौतिया , रसायन जीव विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के रिक्त पदों पर अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है हरा हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है

PDF Download

शैक्षणिक अर्हता -
1 - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाये एवं बी . एड . उत्तीर्ण । अतिथि शिक्षक चयन प्रक्रिया
1 - विद्यागितान पूर्व में जिस शाला म सत्र 2018 - 19 में कार्यरत थ , उनकी समाय उसी शाला म पद रिक्त हान पराधनियता दी जायेगी ।
2 - तत्पश्चात सूरजपुर जिले में सत्र 2018 - 19 में कार्यरत विद्यानितानों को अतिथि शिक्षक चयन हेतु प्राथमिकता दी
3 - विद्यागितान उपलबध न होने की स्थिति में अन्य आवेदकों से प्राप्त आवेदन में स्नातकोत्तर में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा ।
4 - इनमें से किसी भी परिस्थिति में स्नातकोत्तर में समान अंक होने पर अधिक उमा के आवेदक का चयन किया जायेगा ।
5 - मानदेय - अतिथि शिक्षक को रुपये 19000 / - ( रूपये अदटारह हजार मात्र ) मासिक । इसका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जाएगा । - उपस्थिति - शरथा प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक को उपस्थिति हेतु पृथक से पजी संधारित की जाएगी एवं मानदेय का मुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर ही होगा । निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नहीं वारने पर अनुतातिक रूप से मानदेय की कटौती की जाएगी ।

अन्यशर्ते - 1 अतिथि शिक्षक मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है , अतः किसी प्रकार का कोई नियनानसार नियुक्ति / पदस्थापना आदेश जारी नहीं किये जायेंगे , अपितु चयनित होने के उपरांत संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण करने के औपचारिक निर्देश सनिति के अध्यक्ष के द्वारा दिए जायेंगे ।
2 - शाला में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था नियमित शिक्षक के पदभार ग्रहण करने तक प्रनावी होगा ।
3 - अतिथि शिक्षकों की शैक्षिक व्यवस्था कभी भी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा समाश की जा सकेगी ।
4 - अतिथि शिक्षकों की अध्यापन के अतिरिका पादय सहगामी क्रियाओं में भी सहभागिता अनिवार्य होगी साथ ही संस्था प्रमुख के निर्देशों का भी पालन करेंगे ।
5 - अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र सीधे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर में स्वयं उपस्थिति होकर दिनांक 3.09.2019 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं । निधारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
6 - आवेदन पत्र प्रषित किये जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से आयेदित पद का नाम , विषय एवं आवेदिरा विद्यालय का नाम अंधित करना होगा ।
7 - भिन्न भिन्न विद्यालय हेतु पृथवा - पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा । एक आवेदन केवल एका विद्यालय हेतु मन्य होगा ।


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।



Advertisement for guest lecturer अतिथि व्याख्याता के लिए विज्ञापन 2019

अतिथि व्याख्याता के लिए विज्ञापन 2019

Advertisement for guest lecturer 2019

Advertisement for guest lecturer अतिथि व्याख्याता के लिए विज्ञापन
जशपुर छत्तीसगढ़

अतिथि व्याख्याता के लिए विज्ञापन विभिन्न विषयों  हेतु निम्नानुसार रिक्तियाँ विज्ञापित की जाती है , जिनके विरुद्ध आवश्यकतानुसार अतिथि व्याख्याता के लिए आमंत्रित किये जाते हैं :

  • कार्यालय प्राचार्य , नवीन शासकीय महाविद्यालय , कांसाबेल जिलाः जशपुर ( छ . ग . )

Start Date 06-09-2019
Last Date 18-09-2019
PDF Download

  • कार्यालय प्राचार्य , शासकीय नवीन महाविद्यालय , बागबहार जिलाः जशपुर ( छ . ग . )

Start Date 06-09-2019
Last Date  18-09-2019
PDF Download

  • कार्यालय प्राचार्य , शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय , जशपुर , जिला -जशपुर ( छ. ग. )

Start Date  06-09-2019
Last Date  12-09-2019
PDF Download

  • कार्यालय प्राचार्य , शासकीय रा.म.रा,एन.ई .एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय , जशपुरनगर जिला जशपुर ( छ . ग . )

Start Date  06-09-2019
Last Date  14-09-2019
PDF Download

चयन हेतु निर्धारित मापदण्ड :
( 1 ) मेरिट लिस्ट बनाने के लिए अधिकतम 100 मेरिट अंक रहेगे और इसका मापदण्ड निम्नानुसार होगा :
( क ) पी . एच . डी . तथा नेट / सेट के लिए 50 मेरिट अंक
( ख ) पी . एच डी , के लिए 25 मेरिट अंक
( ग ) नेट / सेट के लिए 20 मेरिट अंक
( घ ) एम . फिल के लिए 05 मेरिट अंक
( 2 ) स्नातकोत्तर स्तर पर प्राप्तांको के लिए - 50 मेरिट अंक
( 55 के लिए 5 अंक , 56 से 100 प्रत्येक प्रतिशत के लिए 1 अंक दिया जायेगा । )


प्रतिलिपि -
1 . आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय , लाक - सी - 30 - द्वितीय / तृतीय तल , इन्द्रावती भवन नया रायपुर ( 50ग0 ) की ओर सूचनार्थ ।
2 . कलेक्टर , जिला . जशपुर ( छ . ग . ) की ओर सूचनार्थ । 3 . जिला रोजगार अधिकारी , जशपुर को कार्यालय सूचनार्थ ।
4 . प्राचार्य , शासकीय महाविद्यालय जिलाः जशपुर ( छ . ग . ) की और सूचना बोर्ड में चस्पा करने हेतु ।
5 . एन . आई . सी , जशपुर कृपया अपने वेबसाईट पर अपलोड करने का कष्ट करें ।


नोट - चयनित अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जायेगा तथा नियमानुसार रूपये 200 / - प्रति कालखण्ड अधिकतम सपये 800 प्रतिदिन तथा रूपये 20800 / - से अनधिक प्रतिमाह देय होगा । इयक अभ्यर्थी दिनांक 12 / 09 / 2019 तक अपना बायोडाटा मोबाईल नम्बर सहित ) एवं संबंधित दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों पंजीकृत डाक से प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय , बागवहार जिला : जशपुर ( छ . ग ) के पते पर मेजे अथवा कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं । विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किये जायेंगे ।

अन्य जानकारी कार्यालय में आकर अवलोकन कर सकते हैं ।


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Monday, July 29, 2019

वॉक इन इन्टरव्यू हेतु विज्ञापन " सखी " ( वन स्टॉप सेन्टर ) में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना

" वॉक इन इन्टरव्यू हेतु विज्ञापन " सखी " ( वन स्टॉप सेन्टर ) में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना "




Bilaspur (C.G.)

भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में " स्खी " वन स्टॉप सेन्टर रथापना की स्वीकृति दी गई है । वर्तमान में यह बिलासपुर में संचालित है । " सवी वन स्टॉप सेन्टर में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियो के लिए सेवा प्रदाता केस वर्कर के पद पर नियुक्ति किया जाना है । इस ( 1 पात्र आवेदको ( व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं से निम्नानुसार उल्लेखित कार्यों / पदीय कर्तव्य के निर्वहन के लिए दिनांक 13 अगस्त 2019 को वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जावेगी । इच्छुक महिला आवेदः निर्धारित दिनांक को प्रातः 9 . 00 बजे से 12 . 00 बजे तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित कार्यालय में चयन स्थल पर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेगे ।

  •  सेवा का नाम - केस वर्कर 
  • जिले में आवश्यक सेवा प्रदाताओं की संख्या - 01
  • निर्धारित सेवा शुल्क - 10000 / - प्रतिमाह 
  •  अधिकतम आयु - 45 वर्ष ।
  •   विज्ञापन देखें -  क्लिक करें

आवेदन प्रपन्न तथा सेवा के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता , अनुभव , का दायित्व एट अ ) विवरण www. cgstate . govt . in and www . cgWcd . gov . in , Www . bilaspur . gv . in वेबसाइट पर उपलब्ध है 

 विज्ञापन में दिये प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र टंकित कराया जाकर दिनांक 13 अगस्त 2019 को स्वयं लेकर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय बिलासपुर पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे निर्धारित चयन रथल / कार्यालय में संबंधित आवक स्वयं उपस्थित होंगे तथा आवेदन जमा कर पंजीकरण की पावती प्राप्त करेंगे ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Tuesday, July 2, 2019

Bastar Recruitment Guest Educators बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद 2019

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला – बस्तर जगदलपुर

Bastar recruitment 2019

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद 2019

सचिव , छ . ग . शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर का पत्र क्रमांक एफ - 12 - 7 / 2014 / 20 - 2 / अटल नगर रायपुर दिनांक 24 . 06 . 2019 के अनुपालन में बस्तर जिले शासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में रिक्त पद पर नियमित भर्ती होने तक अतिथि शिक्षक के माध्यम से शैक्षणिक व्यवस्था किये जाने हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है । रिक्त पदों की जानकारी एवं अन्य विवरण निम्नानुसार है ।

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...


  • जिला  बस्तर

विषयवार रिक्त पदों की संख्या
  • अंग्रेजी             55
  • गणित              55
  • भौतिक            15 
  • रसायन            20
  • जीव विज्ञान      39 
  • वाणिज्य           21
कुल पद 205

विज्ञापन देखें   क्लिक करें

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

( 2 ) अतिथि शिक्षक व्यवस्था : - यह व्यवस्था शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा की जायेगी ।
( 3 ) शैक्षणिक योग्यताः - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि एव बी . एड .
( 4 ) अतिथि शिक्षक चयन हेतु वरियता क्रमः
4 . 1 सर्वप्रथम विद्यामितान द्वारा पूर्व में सेवायें दी गई हों , तो उन्ही विद्यामितानों की सेवायें | अतिथि शिक्षक के रूप में ली जाएंगी ।
 4 . 2 तत्पश्चात अतिथि शिक्षक चयन हेतु प्राथमिकता सर्वप्रथम राजस्व जिला के आवेदकों को दी जाएगी , जिले में उम्मीदवार उपलब्ध न होने पर दूसरी प्राथमिकता राजस्व संभाग को दी । जाऐगी एवं अन्त में सभाग स्तर में उम्मीदवार न मिलने पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था का क्षेत्र राज्य स्तर होगा । .
4 . 3 तत्पश्चात विद्यामितान उपलब्ध न होने की स्थिति में अन्य आवेदकों से प्राप्त आवेदन में स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा । .
4 . 4 इनमें से किसी भी परिस्थिति में स्नातकोत्तर में समान अंक होने पर अधिक उम्र के आवेदक का चयन किया जाएगा ।
( 5 ) मानदेयः - रूपये 18 , 000 / - ( रूपये अठारह हजार मात्र ) मासिक । इसका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जायेगा ।
( 6 ) उपस्थितिः - संस्था प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक की उपस्थिति हेतु पृथक से पंजी संधारित की जाएगी एवं मानदेय का भुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर ही होगा । निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नहीं करने पर आनुपातिक रूप से मानदेय की कटौती की जाएगी ।
( 7 ) अन्य शर्तेः 1 अतिथि शिक्षक मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है , अतः किसी प्रकार का कोई नियमानुसार नियुक्ति / पदस्थापना आदेश जारी नहीं किये जायेंगे , अपितु चयनित होने के उपरान्त संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण कराने के औपचारिक निर्देश समिति के अध्यक्ष के द्वारा दिये जायेगे ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Bastar Recruitment Guest Educators 2019

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Wednesday, May 29, 2019

Zila Panchayat Sukma recruitment 2019 जिला पंचायत सुकमा में आरजीएसए डीपीआरसी / बीपीआरसी के रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में जारी विज्ञापन 2019 ।

कार्यालय , जिला पंचायत - सुकमा ( छ . ग . ) Zila Panchayat Sukma recruitment 2019

जिला पंचायत सुकमा में आरजीएसए डीपीआरसी / बीपीआरसी के रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में जारी विज्ञापन ।

कार्यालय , जिला पंचायत - सुकमा ( छ . ग . ) Zila Panchayat Sukma recruitment 2019
जिला पंचायत सुकमा

छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के आदेश पर पंचायत संचनालय के मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण योजना अंतर्गत सुकमा जिले की डीपीआरसी / बीपीआरसी कार्यालय हेतु संकाय सदस्य डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं पदों की पूर्ति हेतु कार्यालय जिला पंचायत विज्ञापन संविदा भर्ती 2019

संकाय सदस्य , डाटा एंट्री ऑपरेटर और भृत्य

  • कुल पदों की संख्या - 08
Start Date : 29 / 05 / 2019 
End Date : 14 / 06 / 2019

अनिवार्य अर्हता
1. संकाय सदस्य -
( 1 ) स्नातकोत्तर / बी.ई में 55 अक से उत्तीर्ण ।
( 2 ) केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों में प्रशिक्षण क्षमता विकास कार्यों अथवा प्रबंधकीय कार्यों का कम से कम 06 माह का अनुभव मान्न ता प्राप्त मण्डल से कक्षा पांचवीं उतारी ।
2. संकाय सदस्य वर्ग 05 -
( 1 ) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक ।
3. डाटा एंट्री ऑपरेटर -
( 1 ) मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुराना हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उतीर्ण अथवा कक्षा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा ।
( 2 ) डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिग किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 01 वर्षीय डिप्लोमा तथा हिन्दी एव अग्रणी में बाटा एट्री की गति 8000 KEY डिप्रेशन प्रति घंटा ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जायेगी ) ।

वेतन : उपरोयत सविदा सेवा में मासिक एकमुश्त वेतन देय होगा , इसके अतिरिक्त कोई विशेष भत्ता , क्षतिपूर्ति भत्ता , गृह भत्ता इत्यादि नहीं दिया जायेगा ।

आयु सीमाः संविदा नियुक्ति हेतु आयु दिनाक 21 . 5 . 2019 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष छतीसगढ़ के मूल निवासी के लिए 35 वर्ष परन्तु आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय - समय पर जारी छूट सभी आदेश निर्दश लागू होंगे ।

विज्ञापन देखें - क्लिक करें

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर जमा करना अनिवार्य होगा । ( आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत विवरण WWW . Sukma . gov . in पर उपलब्ध है । ) निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त नहीं होने पर उसे अमान्य किया जा सकता है । आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला पंचायत सुकमा , जिला सुकमा ( छ.ग. ) के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है ।


Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...