CG POLICE - छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2022 : Platoon, Commander, Subedar यहां से डाउनलोड करें
इसे भी पढ़ें...
Hi Pocket Loan App से लोन कैसे ले ? ब्याज दर और आवेदन कैसे करे - businessjankari.com
CG POLICE Sub inspector भर्ती जल्द ही सुरु होने वाली हैं आप को बता दे छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अक्टूबर माह 2018 में छत्तीसगढ़ पुलिस के उपनिरीक्षक, प्लाटून, कमांडर व सूबेदार के 975 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कराया गया था। यह भर्ती लंबे समय से लबित थी जो अब जा कर भर्ती प्रक्रिया शुरु की गई है जिसमें सभी छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपना Physical Date देख सकते हैं।
CG Police - Chhattisgarh Police Department
- विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग
- कुल पद - 975 पद
- सैलरी - ₹35,500
- आधिकारिक साइट - www.cgpolice.gov.in
- भर्ती प्रक्रिया दिनांक - जून 2022
Registeration id भूल गए है तो क्या करें?
कुछ ऐसे विद्यार्थी भी है जो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नीचे दिए गए Pdf के जरिए सकते हैं एवं एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देखने के लिए नीचे दिए गए Pdf को डाउनलोड करें
वह आगे अब लिखित परीक्षा एवं फिजिकल एंड शारीरिक प्रशिक्षण की प्रक्रिया की जाएगी।
Admit card कैसे डाउनलोड करें?
छात्र अपने Registeration ID रजिस्ट्रेशन और date of birth के माध्यम से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं
जो अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन id भूल चुके हैं या गुम गया है वह अपना रजिस्ट्रेशन id नीचे दिए के Pdf से देखकर अपना एडमिट कार्ड और DOB सबमिट कर कि डाउनलोड कर सकते हैं
अपना Registration I'd देखें।
CG Police - Chhattisgarh si Syllabus
छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी कैसे करें
और सिलेबस क्या क्या होगा ?
यह कुल 1000 नंबर का होगा जिसमे 👇🏻👇🏻
- प्रारंभिक परीक्षा - क्वालीफाई स्तर का होगा
- मैंस परीक्षा 600 नंबर
- फिजिकल 300 नंबर
- साक्षात्कार 100 नंबर
उपरोक्त तीनों ही सलेक्शन के मुख्य आधार होंगे
CG Police - प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी
इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 300 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रकार के संभावित 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. क्योंकि SI Previous Paper में 2012 SI भर्ती में इतने ही प्रश्न पूछे गये थे।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए निम्न विषयों की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए क्योंकि ये तैयारी मुख्य परीक्षा में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी.
- भारत का इतिहास
- भारत का भूगोल
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारतीय संविधान
- सामान्य विज्ञान
- भारत की कला संस्कृति और पर्यावरण
- समसामयिक घटना चक्र
- अंक गणित
- तर्कशक्ति
- छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान
नोट : मुख्य परीक्षा के लिए 20 गुणा प्रतिभागियों का चयन किया जाना है अत सही रणनीति से तैयारी की जाए तो pre exam आसानी से निकल जायेगा.
मुख्य परीक्षा की तैयारी
मुख्य परीक्षा 600 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा जिसमें 200-200 अंकों के 3 पेपर होंगे
1. भाषा ज्ञान - 125 प्रश्न हिंदी ग्रामर और 75 अंक English ग्रामर के होंगे
2. सामान्य ज्ञान -200 अंकों सामान्य ज्ञान का पेपर होगा. यदि pre exam में अच्छे से तैयारी किया जाय तो इस पेपर में अलग से तैयारी की जरूरत नहीं होगी . प्रश्नों का स्तर अवश्य pre की तुलना में कठिन होगा.
3. एप्टीट्यूट टेस्ट - इसके अंतर्गत गणित और तर्क शक्ति के 200 अंकों पेपर होगा
प्रथम चरण - शारीरिक नापजोख
इसमें निम्न प्रक्रिया से आपको गुजारना पड़ेगा
1. लंबाई नापेंगे
2. चेस्ट
3 नॉक नी (घुटना चेक करेंगे)
4. फ्लैट फुट (हाथी पाव)
5. वजन
इन सभी प्रकिया में पास होने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, जिसके लिए निम्न डॉक्यूमेंट आप साथ लेकर जाए
1. 10th मार्कशीट
2. 12th मार्कशीट
3. ग्रेजुएशन मार्कशीट
4. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
5. जाति प्रमाण पत्र (only sc, st, obc)
6. निवास प्रमाण पत्र ( तहसीलदार द्वारा जारी)
7. प्रवेश पत्र और पहचान पत्र
Books - CG Police Si भर्ती बुक 2022
CG Police - फिजिकल एग्जाम 300 नंबर का होगा
- ऊंची कूद, 60 नंबर
- लंबी कूद 60 नंबर
- 100 मी दौड़ 60 नंबर
- 1500 मीटर दौड़ 60 नंबर
- गोला फेंक 60 नंबर
- साक्षात्कार 100 अंक का होगा
एक टिप्पणी भेजें