CSPGCL Recruiment 2020 छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में अपेटिसशिप प्रशिक्षण हेतु विभिन्न ट्रेड के अंतर्गत विभन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है । अतः सभी इच्छुक अभ्यर्थी अर्हताधारी विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर के आवेदन करें।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2020 - 2021 के लिये निम्नलिखित संकार्यों में प्रशिक्षुओं को एक ( 01 ) वर्षीय अपेटिसशिप प्रशिक्षण ( Apprenticeship Trg ) हेतु नियोजित किये जाने हैं जो निम्नानुसार हैं ।


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती 2020


• Post Name ( पद का नाम ):-‎ 

1.Graduate in Branch

Information & Technology 

2.Diploma in Branch

EEE

Electronics 

Information & Technology

Comp. Sc. 

3.ITI Passed in Branch

Machinist 

WireMan 

Tumer 

Building Maint Tech 

Plumber 

Medical Laboratory Technician (Pathology) Medical Laboratory Technician (Radiology)


• Number Of Post ( पदों की संख्या ):-‎

30 पद। 


Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-‎

 1. मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित संकाय में इंजीनियरिंग / टेक्नालॉजी में स्नातक 

2.राज्य के तकनीकी बोर्ड / मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित संकाय में डिप्लोमा


Pay Scale ( वेतनमान ) :-

  8,000/- से 8,793/- पद अनुसार


Age Limit ( आयु सीमा ) :-

1. न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए ।


Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-‎

Offline


Job Location ( नौकरी स्थान ):-‎ ‎

 Chhattisgarh


Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-‎

10/09/2020


Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-‎ ‎

30/09/2020


CSPGCL Vacancy रिक्त पदों भर्ती के लिए  CG Job News कि अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।


विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

 विज्ञापन देखे ।


आवेदन कैसे करें 

स्नातक एवं डिप्लोमा अभ्यर्थियों को National Apprenticeship Training Scheme ( NATS ) www.mhrinals.gov.in तथा आई.टी.आई.उतीर्ण अभ्यर्थियों को ( NAPS ) www . apprenticeship.gov.in में अपना Registration करवाना अनिवार्य होगा तथा आवेदन पत्र में वैध 16 Digit Registration Number अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना होगा । 

आवेदन करने की अंतिम तिधि कम्पनी की वेबसाईट www.cspc.co.in में प्रकाशन तिथि से 30 दिनों के भीतर डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में ( कार्यालयीन समय सुबह 10:30 बजे से शाम 05:30 तक ) जमा कर सकते हैं । अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा । आवेदन - पा संलग्न प्रारूप में प्रमाण - पत्रों की छायापति सहित अंतिम तिथि तक निम्न पते पर प्रेपित / जमा करें :

" मुख्य अभियंता ( प्रशिक्षण ) पी . जी . टी . आई . छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड , कोरवा पूर्व , जिला कोरवा ( छत्तीसगढ़ ) 495-677 "



Post a Comment

Previous Post Next Post