CMHO Balrampur Recruiment जिला अस्पताल, बलरामपुर और CHC शंकरगढ़ के पोषण पुनर्वास केंद्र में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती अंतिम तिथि 30-09-2020

Balrampur Recruiment 2020 छत्तीसगढ़ के चिकित्सालय बलरामपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ में पोषण पुनर्वास केन्द्र ( NRC ) के संचालन हेतु स्वीकृत अस्थाई संविदा नियुक्ति आगामी 01 वर्ष हेतु किया जाना प्रस्तावित है । अत इच्छुक अभ्यर्थी रिक्त पदों की संविदा नियुक्ति हेतु नीचे दिए गए प्रपत्रानुसार अपना नाम , आयु , पत्र व्यवहार का पता शैक्षणिक। योग्यता दर्शाते हुए ( योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र , आयु प्रमाण पत्र ) समस्त फोटो प्रतिलिपियों , स्व - सत्यापित कर निर्धारित प्रारुप वाले आवेदन के साथ संलग्न करें ।दिनाक 21/09/2020 को समय सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर में समस्त पदों के पजीयन हेतु उपस्थित होवे । आवश्यकतानुसार लिखित / मौखिक / कौशल परीक्षा आयोजित की जा सकती है ।


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती 2020


• Post Name ( पद का नाम ):-‎ 

1.स्टाफ नर्स 

2.फिडींग डेमोस्ट्रेटर


• Number Of Post ( पदों की संख्या ):-‎

03 पद। 


Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-‎

 1. B.Sc. Nursing OR GNM and Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council .

2. B.Sc. Home Science Passed .


Pay Scale ( वेतनमान ) :-

  10,000/- से 16,500/- तक


Age Limit ( आयु सीमा ) :-

1. आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम 18 वर्ण एवं अधिकतम 62 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।


Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-‎

Offline


Job Location ( नौकरी स्थान ):-‎ ‎

Balrampur Chhattisgarh


Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-‎

16/09/2020


Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-‎ ‎

30/09/2020


CMHO Balrampur Vacancy रिक्त पदों भर्ती के लिए  CG Job News कि अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।


विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

 विज्ञापन देखे ।


आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र हेतु पंजीयन निर्धारित वॉक इन तिथि को प्रात 9:00 बजे से 12:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बलरामपुर - रामानुजगज ( छ. ग. ) में किया जावेगा । तदोपरांत पूर्ण रुप से भरे आवेदन प्रात 12:00 बजे तक जमा करना आवश्यक होगा  । 

अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा । 

आवेदन - पा संलग्न प्रारूप में प्रमाण - पत्रों की छायापति सहित अंतिम तिथि तक निम्न पते पर प्रेपित / जमा करें कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बलरामपुर - रामानुजगंज (C. G.) 12:00 बजे के बाद कोई भी पंजीयन एवं अपूर्ण फार्म स्वीकृत नहीं किए जाएगे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post