Wednesday, September 25, 2019

Walk-In-Interview मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधीन विशेषज्ञ चिकित्सक के पद के लिए सीधी भर्ती

Office of Chief Medical and Health Officer Korea Chhattisgarh Recruitment

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के तहत विशेषज्ञ चिकित्सक के पद के लिए विज्ञापन

Office of Chief Medical and Health Officer Recruitment कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला प्रशासन के डी.एम.एफ. पद के अंतर्गत संविदा नियुक्ति के लिये walk - In - Interview
Korea Chhattisgarh Recruitment

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के तहत विशेषज्ञ चिकित्सक के पद के लिए प्रेस विज्ञप्ति


विज्ञापन जिला कोरिया अंतर्गत जिला चिकित्सालय / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सुविधा को सुदृढीकरण करने हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में स्थानीय व्यव्स्था के तहत जिला प्रशासन के डी0एम0एफ0 पद के अंतर्गत संविदा नियुक्ति के लिये walk - In - Interview किया जाना है , जिसके लिये इच्छुक पात्र उम्मीदवार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला कोरिया छ0ग0 में दिनांक 25 . 09 . 2019 से 05 . 10 . 2019 तक प्रातः 11 : 00 बजे से दोपहर 05 : 30 बजे तक संबंधित पद के विरूद्ध भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेजों के मूल प्रति कि छाया प्रति के साथ में उपस्थित होना अनिवार्य है । संविदा भर्ती हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला कोरिया ( बैकुन्ठपुर ) छत्तीसगढ़ Recruitment 2019

Office of Chief Medical and Health Officer Korea Chhattisgarh Recruitment Details

1. पद का नाम :- निश्चेतना विशेषज्ञ
पदों की संख्या :- 2
एकमुश्त मानदेय प्रतिमाह :-  21000
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता :- एम.डी.एनेस्थिशिया / डी.ए. ।

2. पद का नाम :- स्त्री रोग विशेषज्ञ
पदों की संख्या :- 3
वेतनमान :- 2100
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता :- एम.डी.गायनिक/डी.जी.ओ/डी.एन.बी. ।

  • आवश्यक शर्ते एवं चयन प्रक्रिया : 
1 . सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाहएक मुश्त मानदेय देय होगा इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा ।
2. मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नही होगा । Walk-in-Interview के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जावेगी , इसमें सही पाये जाने पर चयन समिति के द्वारा दिये गये अंको के आधार पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।
3. नियुक्ति हेतु भारत देश के सभी राज्यों के अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान किया जायेगा ।
4. उपलब्धता अनुसार आवास सुविधा प्रदान की जायेगी । भर्ती के सम्बंध में समस्त जानकारी कोरिया जिले के NIC की वेब साईड www.korea.gov.in एवं अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय के सूचना पटल पर भी चश्पा की जावेगी ।

Office of Chief Medical and Health Officer Korea Chhattisgarh Recruitment अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
  • Pdf Download


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Tuesday, September 24, 2019

Livelihood College Raipur Recruitment अस्थायी भर्ती वाक इन इन्टरव्यू के माध्यम से


/ / वाक इन इन्टरव्यू / /
Livelihood College Raipur C.G. Recruitment

Livelihood College Raipur Recruitment
Raipur Chhattisgarh

लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी रायपुर में मुख्यमंत्री कौशल प्रशिक्षण योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु मेहमान प्रशिक्षक की अस्थायी भर्ती वाक इन इन्टरव्यू के माध्यम से दिनांक . 30/09/2019 . . . को प्रातः 09 : 30 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी प्राथमिक शाला परिसर खम्हारदीह शंकर नगर रायपुर में किया जाना है । जिसमें सम्मिलित होने के लिए निर्धारित योग्यता  । आवेदन पत्र का प्रारूप रायपुर जिले के वेब पोर्टल www.raipur.gov.in से प्राप्त कर सकते है , इशुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पूर्ण बायोडाटा के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज प्राथमिक शाला परिसर खम्हारडीह शंकर नगर रायपुर में रिक्त पदों के लिए आमंत्रित किए गए वाक इन इन्टरव्यू हेतु दिनांक 30/09/2019 को निर्धारित सगयानुसार साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवें ।
अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
Pdf Download

चयनित अभ्यर्थियों को मासिक प्रशिक्षण परिश्रमिक राशि 15000/- एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा , मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिये ही देय होगी , प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी।


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

CG Vyapam FCCS19 Recruitment छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रिक्त पद हेतु सीधी भर्ती

CG Vyapam FCCS19 Recruitment छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रिक्त पद हेतु सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड , रायपुर के अंतर्गत कंपनी सचिव पद ( FCCS19 ) हेतु ऑनलाइन ( MCQ ) भर्ती परीक्षा - 2019 ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में

CG Vyapam Recruitment 2019,Job in Chhattisgarh
CG Vyapam Recruitment

CG Vyapam Recruitment 2019
छातीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल , रायपुर द्वारा दिनांक 04 नवंबर 2019 को छत्तीसगढ़ राय वन विकास निगम लिमिटेड के प्रस्ताव पर कंगनी सचिव के रिक्त पद हेतु ऑगलाइन ( MCQ ) भर्ती परीक्षा आयोजित की जावेगी । इस हेतु छत्तीसगड व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 23 . 09 . 2019 से निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है - CG Vyapam Recruitment 2019, Job Vacancy in Chhattisgarh

1 . परीक्षा की तिथि (Exam Date) :- 4/11/2019

2 . परीक्षा का समय : (Exam Time):- प्रथम पाली

3 . ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंमिक तिथि :- 23/09/2019

4 . ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि :- 13/10/2019 रविवार रात्रि 11:59pm बजे तक

CG Vyapam Recruitment 2019,job in cg

विज्ञापन देखें :-   Pdf Download

ऑनलाइन आवेदन करने की विधि , ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान की विधि , भर्ती नियम , विभाग द्वारा जारी विज्ञापन , पादक्रम आदि का अवलोकन व्यापम पीतका वेबसाइट पर किया जा सकता है । कृपया उक्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Wednesday, September 18, 2019

Government of Chhattisgarh, General Administration Department Driver Job वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ मंत्रालय एवं मुख्य तकनीकी परीक्षक(सतर्कता) कार्यालय में वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में

Chhattisgarh
Chhattisgarh

Government of Chhattisgarh, General Administration Department

चालक के रिक्त पदों की पूर्ति

छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग , मंत्रालय एवं मुख्य तकनीकी परीक्षक ( सतर्कता कार्यालय , इन्द्रावती भवन , नवा रायपुर में वाहन चालक के रिक्त पदों पर सीधी भरती के तहत नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासियों से आवेदन पत्र दिनांक 20 . 09 . 2019 से 07 . 10 . 2019 तक आमंत्रित किये जाते हैं , पात्रता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूर्ण जानकारी एवं प्रमाण पत्रों स्व - हस्ताक्षरित प्रति के साथ सचिव , छत्तीसगढ़ शासन , सामान्य प्रशासन विभाग ( कक्ष - 8 ) , एडी 3 / 35 , महानदी भवन , नवा रायपुर , अटल नगर जिला - रायपुर , छ . ग . , पिन नं 492002 में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से भेज सकते है , आवेदन पत्र स्वीकार करने को अंतिम तिथि 07 . 10 . 2019 को सायं 05 : 00 बजे तक होगी । अंतिम तिथि के पश्चात् डाक से प्राप्त आवेदन पन्नों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
Government of Chhattisgarh, General Administration Department Driver Job

पदों का विवरण निम्नानुसार है :
  • पद का नाम :- वाहन चालक
  • आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते :-
अभ्यर्थी के पास उपर्युक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं का प्रमाण पत्र आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे ।
  • शैक्षणिक एवं तकनीकी अहर्ता :- 
1. आठवी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. हल्के वाहन चालन का लाइसेंस होना चाहिये ।
3. वाहन चलाने का दो वर्ष का अनुभव ।
  • अंतिम तिथि  :-
07 . 10 . 2019 को सायं 05 : 00 बजे तक होगी ।

विज्ञापन देखें :- Download pdf

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Sunday, September 15, 2019

CG Vyapam Ayurved Pharmacist Recruitment 2019 आयुष विभाग में फार्मेसिस्ट आयुर्वेद के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती

संचालनालय , आयुर्वेद , योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा , यूनानी , सिद्ध एवं होम्योपैथी ( आयुष ) छत्तीसगढ़ 

CG Vyapam Ayurved Pharmacist Recruitment 
CG Vyapam Ayurved Pharmacist Recruitment 2019. cgjobnews.in
CG Vyapam

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर CG portal ( CG Vyapam ) के द्वारा आयुष विभाग में फार्मेसिस्ट आयुर्वेद के रिक्त पदों पर प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती करने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है । इसके लिए छ . ग . के स्थानीय / जिले के मूल निवासियों से 13/09/2019 से 06/10/2019 तक ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया है । आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पूर्ति करते हैं , वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।

Mp Police RECRUITMENT -2019

CG Vyapam Ayurved Pharmacist Recruitment 2019
  • पद का नाम :- फार्मासिस्ट आयुर्वेद
  • वेतनमान वेतन :- लेवल 6 के अनुसार 25300/-
  • अनिवार्य अर्हताएं :-
1 . किसी मान्यता प्राप्त मंडल / विश्वविद्यालय से उच्चतर माध्यमिक शाला प्रमाण - पत्र परीक्षा या ( 10 + 2 ) उत्तीर्ण या स्नातक पाठ्यकम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
2 . किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद कम्पाउण्डर प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण अथवा डी०फार्मा आयुर्वेद उत्तीर्ण ।
3 . छत्तीसगढ़ सह चिकित्सा परिषद् अधिनियम 2001 के अधीन पंजीकृत हो ।
  • रिक्त पदों की संख्या ( No . of Post ) :-
रायपुर संभाग - 07 पद ।
दुर्ग संभाग - 02 पद ।
बस्तर संभाग - 69 पद ।
बिलासपुर संभाग - 22 पद ।
सरगुजा संभाग - 63 पद ।

  • विज्ञापन देखें  Pdf Download

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ... CG portal

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Saturday, September 14, 2019

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019

SAINIK SCHOOL AMBIKAPUR (Under the aegis of Ministry of Defence) Mendra Kalan, Dist Surguja, C.G. PIN 497001

अनुबंध आधारित आधार पर आवेदन की स्थिति पूरी तरह से आवासीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए अनुबंध के आधार पर निम्नलिखित पदों के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आमंत्रित किया जाता है CG portal
Sainik school ambikapur Recruitment
Sainik School Ambikapur
  1. प्रयोगशाला सहायक विषय :-  01(एक पोस्ट)
  • योग्यता :- इंटरमीडिएट विज्ञान विषय में समकक्ष
  • आवश्यक योग्यता :- इंटरमीडिएट विज्ञान या विषय में समकक्ष (वरीयता "रसायन विज्ञान" पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को दी जाएगी)।
  •  उम्र :-  01 अक्टूबर 2019 को 21-35 वर्ष की आयु के बीच
  • पारिश्रमिक :-  17,000 / - प्रति माह


  1. बैंड मास्टर / संगीत शिक्षक (केवल एक पोस्ट) 
  • आवश्यक योग्यता :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष, एईसी ट्रेनिंग कॉलेज और केंद्र, समकक्ष नौसेना / वायु सेना पाठ्यक्रम या समकक्ष पाठ्यक्रम में संभावित बैंड मास्टर / बैंड मेजर / ड्रम मेजर कोर्स।  (या) किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संगीत में डिग्री या डिप्लोमा के साथ उच्चतर माध्यमिक।  
  • आयु की आयु :- 18-35 वर्ष के बीच 01 नवंबर 2019 (संगीत शिक्षक के लिए) के बीच की आयु 18-50 वर्ष के बीच 01 नवंबर 2019 (बैंड मास्टर के लिए) 
  • पारिश्रमिक :- 19,000- प्रति माह /  

विज्ञापन देखें :- क्लिक करें

नियुक्ति 31 अगस्त 2020 तक मान्य होगी।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...CG portal

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Saturday, September 7, 2019

Advertisement for guest teacher अतिथि शिक्षक के लिए विज्ञापन cgjobnews.in


कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर , जिला - सूरजपुर ( छ0ग0 ) 
www.cgjognews.in
Surajpur Chhattisgarh
/ / अतिथि शिक्षक अवस्था हेतु विज्ञापन / /
छत्तीसगढ़ शासन रकूल शिक्षा विनाग मत्रलय नहानदी भवन , नवा रायपुर , अटल नगर का आदेश , क्रमांक एफ 12 - 7 / 2014 / 20 - 2 , जहल नगर रायपुर दिनांक 24.06.2019 के तहत राज्य अंतर्गत शासकीय शलाजों में अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षक की व्यवस्था करने के संबंध में पत्र प्राइआ है । उदा पाताशय में राजापुर जिले में संचालित रासकीय हाईस्कूल एवं हायर सळेण्डरी विद्यालयों में विषय अग्रेजी , गणित , भौतिया , रसायन जीव विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के रिक्त पदों पर अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानी है हरा हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है

PDF Download

शैक्षणिक अर्हता -
1 - संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाये एवं बी . एड . उत्तीर्ण । अतिथि शिक्षक चयन प्रक्रिया
1 - विद्यागितान पूर्व में जिस शाला म सत्र 2018 - 19 में कार्यरत थ , उनकी समाय उसी शाला म पद रिक्त हान पराधनियता दी जायेगी ।
2 - तत्पश्चात सूरजपुर जिले में सत्र 2018 - 19 में कार्यरत विद्यानितानों को अतिथि शिक्षक चयन हेतु प्राथमिकता दी
3 - विद्यागितान उपलबध न होने की स्थिति में अन्य आवेदकों से प्राप्त आवेदन में स्नातकोत्तर में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा ।
4 - इनमें से किसी भी परिस्थिति में स्नातकोत्तर में समान अंक होने पर अधिक उमा के आवेदक का चयन किया जायेगा ।
5 - मानदेय - अतिथि शिक्षक को रुपये 19000 / - ( रूपये अदटारह हजार मात्र ) मासिक । इसका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा किया जाएगा । - उपस्थिति - शरथा प्रमुख द्वारा अतिथि शिक्षक को उपस्थिति हेतु पृथक से पजी संधारित की जाएगी एवं मानदेय का मुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर ही होगा । निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नहीं वारने पर अनुतातिक रूप से मानदेय की कटौती की जाएगी ।

अन्यशर्ते - 1 अतिथि शिक्षक मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है , अतः किसी प्रकार का कोई नियनानसार नियुक्ति / पदस्थापना आदेश जारी नहीं किये जायेंगे , अपितु चयनित होने के उपरांत संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण करने के औपचारिक निर्देश सनिति के अध्यक्ष के द्वारा दिए जायेंगे ।
2 - शाला में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था नियमित शिक्षक के पदभार ग्रहण करने तक प्रनावी होगा ।
3 - अतिथि शिक्षकों की शैक्षिक व्यवस्था कभी भी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा समाश की जा सकेगी ।
4 - अतिथि शिक्षकों की अध्यापन के अतिरिका पादय सहगामी क्रियाओं में भी सहभागिता अनिवार्य होगी साथ ही संस्था प्रमुख के निर्देशों का भी पालन करेंगे ।
5 - अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र सीधे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर में स्वयं उपस्थिति होकर दिनांक 3.09.2019 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं । निधारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।
6 - आवेदन पत्र प्रषित किये जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से आयेदित पद का नाम , विषय एवं आवेदिरा विद्यालय का नाम अंधित करना होगा ।
7 - भिन्न भिन्न विद्यालय हेतु पृथवा - पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा । एक आवेदन केवल एका विद्यालय हेतु मन्य होगा ।


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।



Advertisement for guest lecturer अतिथि व्याख्याता के लिए विज्ञापन 2019

अतिथि व्याख्याता के लिए विज्ञापन 2019

Advertisement for guest lecturer 2019

Advertisement for guest lecturer अतिथि व्याख्याता के लिए विज्ञापन
जशपुर छत्तीसगढ़

अतिथि व्याख्याता के लिए विज्ञापन विभिन्न विषयों  हेतु निम्नानुसार रिक्तियाँ विज्ञापित की जाती है , जिनके विरुद्ध आवश्यकतानुसार अतिथि व्याख्याता के लिए आमंत्रित किये जाते हैं :

  • कार्यालय प्राचार्य , नवीन शासकीय महाविद्यालय , कांसाबेल जिलाः जशपुर ( छ . ग . )

Start Date 06-09-2019
Last Date 18-09-2019
PDF Download

  • कार्यालय प्राचार्य , शासकीय नवीन महाविद्यालय , बागबहार जिलाः जशपुर ( छ . ग . )

Start Date 06-09-2019
Last Date  18-09-2019
PDF Download

  • कार्यालय प्राचार्य , शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय , जशपुर , जिला -जशपुर ( छ. ग. )

Start Date  06-09-2019
Last Date  12-09-2019
PDF Download

  • कार्यालय प्राचार्य , शासकीय रा.म.रा,एन.ई .एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय , जशपुरनगर जिला जशपुर ( छ . ग . )

Start Date  06-09-2019
Last Date  14-09-2019
PDF Download

चयन हेतु निर्धारित मापदण्ड :
( 1 ) मेरिट लिस्ट बनाने के लिए अधिकतम 100 मेरिट अंक रहेगे और इसका मापदण्ड निम्नानुसार होगा :
( क ) पी . एच . डी . तथा नेट / सेट के लिए 50 मेरिट अंक
( ख ) पी . एच डी , के लिए 25 मेरिट अंक
( ग ) नेट / सेट के लिए 20 मेरिट अंक
( घ ) एम . फिल के लिए 05 मेरिट अंक
( 2 ) स्नातकोत्तर स्तर पर प्राप्तांको के लिए - 50 मेरिट अंक
( 55 के लिए 5 अंक , 56 से 100 प्रत्येक प्रतिशत के लिए 1 अंक दिया जायेगा । )


प्रतिलिपि -
1 . आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय , लाक - सी - 30 - द्वितीय / तृतीय तल , इन्द्रावती भवन नया रायपुर ( 50ग0 ) की ओर सूचनार्थ ।
2 . कलेक्टर , जिला . जशपुर ( छ . ग . ) की ओर सूचनार्थ । 3 . जिला रोजगार अधिकारी , जशपुर को कार्यालय सूचनार्थ ।
4 . प्राचार्य , शासकीय महाविद्यालय जिलाः जशपुर ( छ . ग . ) की और सूचना बोर्ड में चस्पा करने हेतु ।
5 . एन . आई . सी , जशपुर कृपया अपने वेबसाईट पर अपलोड करने का कष्ट करें ।


नोट - चयनित अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जायेगा तथा नियमानुसार रूपये 200 / - प्रति कालखण्ड अधिकतम सपये 800 प्रतिदिन तथा रूपये 20800 / - से अनधिक प्रतिमाह देय होगा । इयक अभ्यर्थी दिनांक 12 / 09 / 2019 तक अपना बायोडाटा मोबाईल नम्बर सहित ) एवं संबंधित दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों पंजीकृत डाक से प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय , बागवहार जिला : जशपुर ( छ . ग ) के पते पर मेजे अथवा कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं । विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किये जायेंगे ।

अन्य जानकारी कार्यालय में आकर अवलोकन कर सकते हैं ।


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Tuesday, June 25, 2019

Assistant Programmer, Data Entry Operator and other 24 posts recruited under District Panchayat of Korea Chhattisgarh! Last Date: 03 - 07 - 2019

कार्यालय जिला पंचायत कोरिया बैकुण्ठपुर ( छत्तीसगढ़ ) 2019
Assistant Programmer, Data Entry Operator and other 24 posts recruited under District Panchayat of Korea Chhattisgarh! Last Date: 03 - 07 - 2019

Korea chhattisgarh

- : : प्रेस नोटः : -

 कार्यालय जिला पंचायत कोरिया में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत सहायक प्रोग्रामर , लेखापाल , डाटाएन्ट्री आपरेटर , सहायक ग्रेड - 03 , जनपद स्तर पर रिक्त पद हेतु - इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र दिनांक 03 / 07313 तक आमंत्रित किया जाना है । उक्त पद हेतु आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / स्वयं कार्यालयीन समय प्रातः 10 . 30 बजे से सायं 5 . 30 बजे तक उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं । निर्धारित तिथि व समय पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा । आवेदन के संबंध में विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कार्यालय जिला पंचायत कोरिया के सूचना पटल तथा कोरिया जिले की वेबसाइट www.Korea.gov.in पर भी कर सकते हैं । जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जिला कोरिया आप उक्त सूची को जिले की वेबसाईड में अपलोड कराने की कष्ट करें । संलग्न सूचि में IT ACT 2000 , आधार ACT 2016 के नियमों का पालन किया जा रहा है ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...

1 . सहायक प्रोग्रामर 
कुल रिक्त पदों की संख्या - 01

शैक्षणिक योग्यता एवं चयन हेतु प्राथमिकता क्रम् शैक्षणिक योग्यता एवं चयन हेतु प्राथमिकता क्रम । 1 . कम्प्यूटर साईरा / आई . टी विषय में बी . ई . / बी | टेक । | 2 . एन.सी.ए . / एम सी एम . एम . एस . सी . ( कम्प्यूटर साईस /आई.टी.) ।

वेतन 24765 / -


2 . डाटा एण्ट्री आपरेटर पद हेतु 
कुल रिक्त पद - 11

शैक्षणिक योग्यता एवं चयन के लिए प्राथमिकता क्रम .
1 . मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से कक्षा 12 वीं | ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण।
2 . डाटा एण्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाटा एण्ट्री की गति 8000 की ( Key ) डिप्रेशन की प्रति घंटा । ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।

वेतन 15445 /-

3 . लेखापाल पद हेतु
कुल रिक्त पद - 05

शैक्षणिक योग्यता एवं चयन के लिए प्राथमिकता क्रम
1 . द्वितीय श्रेणी में बी , काम , छत्तीर्ण । मैरिट लिस्ट तैयार करने हेतु निर्धारित अंक । । . हायर सेकेण्डरी में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए - 20 अंक । न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 का Weightage देते हुए 50 अंक ।
3 . कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा पर - 15 अंक ।
4 . शासकीय ग्रामीण विकास योजनाओं के समान वेतन पर कार्यानुभव
( 1 ) न्यूनतम 1 से 2 वर्ष तक का अनुभव - 5 अक ।
( 2 ) 05 वर्ष तक का अनुभव 10 अक ।
( 3 ) 05 वर्ष से अधिक का अनुभव 15 अंक ।

वेतन 16445/-

4 . सहायक ग्रेड - 03
कुल रिक्त पद - 07

शैक्षणिक योग्यता एवं चयन के लिए प्राथमिकता क्रम मान्यता प्राप्त शिक्षा मंण्डल से कक्षा 12 वीं ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा के साथ मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण
 अथवा ।
2 . डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रानिंग में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाटा एण्ट्री की गति 5000 की ( Key ) डिप्रेशन की प्रति घंटा । ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।

वेतन 12675/-


विज्ञापन देखें    क्लिक करें


CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है ...


Note-

 किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Wednesday, April 10, 2019

B.Sc.Nursing, B.A.B.Ed./.B.Sc.B.Ed. Regarding online application of BBD, M.Sc.Nursing and Post Basic Nursing (PBN) Entrance Examination 2019 प्रवेश परीक्षा 2019

B.Sc.Nursing, B.A.B.Ed./.B.Sc.B.Ed. Regarding online application of BBD, M.Sc.Nursing and Post Basic Nursing (PBN) Entrance Examination 2019

CG Vyapam 2019

बी.एस.सी.नसिंग ( BSCN ) , बी.ए.बी.एड./ बी.एस.सी.बी.एड. ( BBED ) , एम.एस.सी.नर्सिग ( MSCN ) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिग ( PBN ) प्रवेश परीक्षा 2019 के ऑनलाइन आवेदन करने संबंध में

छत्तीसगढ़ प्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत बी . एस . सी . नगि ( BSCN18 ) , एम . एस . सी . नर्सिग ( MSCN18 ) एवं पोरट बेसिक नगि ( PBN19 ) प्रवेश परीक्षा - 2018 तथा स्कूल शिक्षा विभाग , छत्तीसगढ़ के अंतर्गत बी . ए . बी . एड . / बी . एस . सी . बी . एड BBED19 ) प्रवेश परीक्षा - 2019 आयोजित की जावेगी । इस हेतु अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन व्यापम वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर कर सकते हैं ।



  • परीक्षा का नाम


  1. बी.एस.सी , नर्सिग BSCN
  2. बी.ए बी.एड./ बी.एस.सी बी.एड. , BBED
  3. एम.एस.सी.नसिंग MSCN 
  4. पोस्ट बेसिक नसिंग PBNI


  • ऑनलाइन प्रारंभिक तिथि

09 - 04 - 19

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर ऑनलाइन परीक्षा गुक भुगतान करने की अंतिम तिथि

05 - 05 - 19


  • परीक्षा दिनांक / दिन

BSCN :- SUNDAY 15 - 06 - 2019
BBED :- SUNDAY 15 - 06 - 2019
MSCN :-SUNDAY 23 - 06 - 2019
PBN :-    SUNDAY 23 - 06 - 2019



  • परीक्षा केन्द्र

BSCN :-अंबिकापुर , बिलासपुर दंतेवाड़ा , दुर्ग , जगदलपुर यी , रायगढ़ एवं रायपुर
BBED :-अम्बिकापुर , बिलासपुर दुर्ग जगदलपुर , रायपुर
MSCN :-बिलासपुर , रायपुर
PBN :- बिलासपुर , रायपुर ।



  •  Online Application Form


पोस्ट बेसिक नर्सिंग ( PBN ) प्रवेश परीक्षा 2019 -  Application Form
एम . एस . सी नर्सिंग ( MSCN ) प्रवेश परीक्षा 2019 - Application Form
बी . एस . सी नर्सिंग ( BSCN ) प्रवेश परीक्षा 2019 - Application Form
बी.ए बी.एड./ बी.एस.सी बी.एड. ,( BBED ) प्रवेश परीक्षा 2019 - Application Form

  • " पाठ्यक्रम " Exam Syllabus

बी . एस . सी नर्सिंग ( BSCN ) Exam Syllabus 2019

एम . एस . सी नर्सिंग ( MSCN ) Exam Syllabus 2019

पोस्ट बेसिक नर्सिंग ( PBN ) Exam Syllabus 2019

बी.ए बी.एड./ बी.एस.सी बी.एड. ,( BBED ) Exam Syllabus 2019
Syllabus B.Ed.
Syllabus D.El.Ed.



ऑनलाइन आवेदन की विधि , प्रवेश नियम , पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है । कृपया उत्त विज्ञप्ति परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुदित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें ।

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019 सामान्य कर्मचारी पदों पर सीधी भर्ती

SAINIK SCHOOLAMBIKAPUR CHHATTISGARH

( Run under the aegis of Sainik Schools Society , Ministry of Defence )

RECRUITMENT - GENERAL EMPLOYE

Sainik School Ambikapur Recruitment 2019-20
सैनिक स्कूल अंबिकापुर


सैनिक स्कूल अम्बिकापुर , मेण्ड्राकलां , जिला - सरगुजा , छत्तीसगढ़ में सामान्य कर्मचारी के | नियमित पदों के लिए कौशल परीक्षा व शारीरिक परीक्षा दिनांक 12 अप्रैल 2019 को प्रातः 09 : 30 बजे से आयोजित की जायेगी :


विवरण
  • पद :-  सामान्य कर्मचारी ( नियमित )
  • पदों की संख्या :- 06 ( UR - 04 एवं 02 पद SC वर्ग हेतु अस्थायी आरक्षित हैं ) । SC से योग्य अभ्यर्थी न मिलने पर उक्त पदों पर अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थीयों का चयन किया जा सकता है )
  • वेतन / ग्रेड पे . Pay Band :-  5200 - 20,200 Grade Pay - 1800
  • आयु सीमा :- 18 से 50 वर्ष तक 01 अप्रैल 2019 को गणनीय
  • शैक्षणिक योग्यता :-

अनिवार्य योग्यता :- कक्षा 10 वीं पास ।

वांछित योग्यता :-  आवासिय विद्यालय में कार्य का अनुभव रखने वालों एवं बेकर , वेल्डर विद्युतकार , राजमिस्त्री , बढ़ईगीरी , रसोईया बावर्ची ) , सफाई कर्मचारी , कम्प्युटर हार्डवेयर / साफ्टवेयर , कम्प्यूटर नेटवर्किंग , डाटा एन्ट्री का ज्ञान रखने वाले ITI प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है । रसोइयों को होटल / हास्टल में बड़े स्तर पर खाना बनाने का अनुभव होना चाहिए ।

  • आयु सीमा :- 18 से 50 वर्ष तक ( 01 अप्रैल 2019 को गणनीय )
  • विज्ञापन देखें :-  क्लिक करें

अन्य प्रासंगिक जानकारी

: ( क ) योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा , पासपोर्ट आकार का एक नवीन रंगीन फोटो , अंक पत्रों , जाति प्रमाण पत्र , प्रशंसा पत्रों की फोटोकॉपियों दिनांक 11 अप्रैल 2019 या उससे पहले किसी भी कार्यदिवस पर सैनिक स्कूल अम्बिकापुर , मेण्ड्राकलां , जिला - सरगुजा में जमा कर सकते हैं अन्यथा उन्हें दिनांक 12 अप्रैल 2019 को आयोजित होने वाले कौशल परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा ।

( ख ) अनुभवी , उचित शैक्षणिक योग्यता व कौशल रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी । उम्मीदवारों को मेडिकल फिट होना अनिवार्य हैं । उम्मीदवार को भर्ती शुल्क 100 / - रूपये ( अप्रतिदेय ) Principal , Sainik School Ambikapur के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा ।

( ग ) योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा , पासपोर्ट आकार का एक नवीन रंगीन फोटो , अंक पत्रों , जाति प्रमाण पत्र , प्रशंसा पत्रों की फोटोकॉपियों सहित ऊपर दिये गये दिनांक को प्रातः 09 : 30 बजे तक सैनिक स्कूल अम्बिकापुर , मेण्ड्राकलां , जिला - सरगुजा में उपस्थित होना अनिवार्य हैं । निर्धारित समय के बाद आने वाले उम्मीदवारों का पंजीयन नहीं किया जायेगा । कौशल परीक्षा , वॉक इन कौशल परीक्षा के समय सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लाना अनिवार्य हैं । ( घ ) किसी भी स्तर पर उम्मीदवार द्वारा दी गई सूचना / दस्ताबेज गलत पाई जाती है तो उनका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा । इस संबंध में सैनिक स्कूल अंबिकापुर प्रशासन का निर्णय सर्वमान्य होगा ।

( ड ) कौशल परीक्षा / वॉक इन कौशल परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कोई भी वाहन दैनिक भत्ता नहीं दिया जायेगा ।

( च ) प्राचार्य , सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के पास कौशल परीक्षा रद्द / स्थगित करने का अधिकार सुरक्षित हैं ।


Note-


JOB IN CHHATTISGARH,CG Job Searches,
Ambikapur Surguja Chhattisgarh Recruitment 2019.  किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Friday, March 15, 2019

CG VYAPAM Recruitment बांध निरीक्षक एवं अनुसंधान सहायक पदों हेतु भर्ती 2019

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बांध निरीक्षक एवं अनुसंधान सहायक पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( WIRA19 ) - 2019 cgvyapam.choice.gov.in ऑनलाइन फार्म भरने से पहले निम्न बिन्दुओं पर अवश्य ध्यान दे ।

CG VYAPAM

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , रायपुर

cgjobnews.in

  • Name Of Post ( पद का नाम )
  1. बांध निरीक्षक
  2. अनुसंधान सहायक
  •  Pay Scale ( वेतनमान ) :
  1.  9300 - 34800 / - + ग्रेड वेतन 4200 / वेतन मैट्रिक्स लेवल - 8 
  2. 9300 - 34800 / - + ग्रेड वेतन 4200 / वेतन मैट्रिक्स लेवल - 8
  • Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) :07
  • Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता )
    1. बांध निरीक्षक : - राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या गणित , भौतिकी तथा रसायन में बी.एस.सी . 
    2. अनुसंधान सहायक : - राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी से गणित , भौतिकी , रसायन में बी.एस.सी . या भौतिकी में एम.एस.सी. डिग्री या उपरोक्त विषयों में समकक्ष ।
        • Age Limit  ( आयु सीमा )
        1. 18 वर्ष से 40 वर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिए
        • Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )
        1.     सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – 350रू /  250/-रू
        1.     अजा/अजजा/अपिव (SC/ST/) – 200/ - रू

        • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि -15 मार्च 2019
        • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07 अप्रैल 2019


        •  विज्ञापन देखें :   Click Here


        • Official Website
          •  ONLINE APPLICATION
          • Exam Syllabus
            1.  सामान्य ज्ञान ( GeneralKnowladge )
            2. कंप्यूटर ( Computer Knowladge )
            3. रीजनिंग ( Reasoning )
            4. एप्लाइड पोस्ट के काम से संबंधित सामान्य ज्ञान
             बी.एससी ( छात्रों के लिए )
            1. भौतिकी ( Physics )
            2. रसायन ( Chemistry )
            3. गणित ( Math )
             सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल के डिप्लोमा


            Note-
            cgvyapam.choice.gov.in
             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Thursday, March 14, 2019

            CG Vidhansabha vacancy 2019 Assistant Grade-III सहायक ग्रेड 3 के 48 पद पर सीधी भर्ती

            छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय रायपुर


            CG Vidhansabha vacancy raipur 2019


            Assistant Grade-III


            Free job alert cgjobnews.in



            सहायक ग्रेड 3 के पद पर सीधी भर्ती से नियुक्ति हेतु विज्ञापन

              छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय के अधीन सहायक ग्रेड 3 के रिक्त पद पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय मूल निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय की वेबसाईट cgvidhansabha.gov.in पर आमंत्रित किये जाते हैं । रित पदों का विवरण निम्नानुसार है :


             पद का विवरण एवं वेतनमान

                पद नाम - सहायक ग्रेड - 3

                श्रेणी    -    तृतीय श्रेणी

                वेतन देतन मैट्रिक्स लेवल : 19500 - 62000 लेवल 04


            इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय - समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होगे


            •   चयन प्रक्रिया -  विज्ञापित पद पर चयन के लिये निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम हैं और इन योग्यताओं के होने से ही उम्मीदवार लिखित परीक्षाकौशल परीक्षा हेतु बुलाये जाने के हकदार नहीं हो जाते हैं । सचिवालय द्वारा निर्धारित न्यूनम योग्यताधारी अभ्यर्थ | चयन ऑनलाइन ( Online ) लिखित परीक्षाकोशल परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा

             टीप : - यदि विज्ञापित पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो निम्नानुसार चयन किया जायेगा - । उम्मीदवार का चयन परिशिष्ट - एत में उल्लेखित परीक्षा योजना के माध्यम से किया जायेगा


            ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व अभ्यर्थी नियमों का अवलोकन कर स्वयं सुनिश्चित कर लें कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता है अथवा नहीं । व कोई अभ्यर्थी परीक्षा के किसी भी चरण में अथवा परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी अनर्ह ( Ineligible ) पाया जाता है अथवा उसके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत पायी जाती है तो उसकी अभ्यर्थिताइयन परिणाम निरस्त किया जा सकेगा ।


            Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )


            •     सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – 250 / -रूपये
            •     अजा/अजजा/अपिव (SC/ST) –     200 / -रूपये


            Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता )

            किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से ( 10 + 2 ) परीक्षा उत्तीर्ण ।
            किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
            निम्नलिखित मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटरप्रेग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा /
            प्रमाण पत्र -
             ( i ) मान्यता प्राप्त आई . टी . आई . से कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्राम असिस्टेंट व्यवसाय में एक वषीय । डिप्लोमा / सर्टिफिकेट ।

            Age Limit  ( आयु सीमा )

                अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक 01 . 01 . 2019 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो , उत्तर अायु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन , सानान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय - समय पर जारी किये गये निर्देशों के तहत निम्नानुसार छुट की पात्रता होगी

                 यदि अभ्यर्थी तीनगद शासन द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर ) का होकर राय का मूल निवासी है , तो उसे आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी ।

            •   ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि -20 मार्च 2019

            1. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 मार्च 2019



            विज्ञापन देखें :   Click Here



            Official Website


            परीक्षा योजना ( Exam Pattern )

                 अभ्यर्थियों का चयन निम्नानुसार किया जायेगा : चयन हेतु वस्तुनिष्ठ परीक्षा का आयोजन किया जायेगा :
                वस्तुनिष्ठ परीक्षा 50 अय ( भाग - 1 छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान एट भाग -
                 कम्प्यूटर ज्ञान कौशल परीक्षा 50 अंक ॥ , वस्तुनिष्ठ परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर विज्ञापित पदों के 15 गुना अभ्यर्थी कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किये जायेंगे ।
                अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट सूची । आधार पर किया जायेगा ।
               
            वस्तुनिष्ठ परीक्षा 

            परीक्षा में वरतुष्टि प्रकार का एक प्रश्न पत्र होगा , जिसमें प्रश्नों की संख्या 50 होगी । । परीक्षा के प्रश्न - पत्र वस्तुनिष्ठ ( बहुविकल्प प्रश्न ) प्रकार के होंगे , प्रत्येक प्रश्न के लिए 04 संभावित उत्तर होंगे जिन्हें ABCD में समूहत किया जायेगा जिनमें से केवल उत्तर सही / निकटतम सही होगा , उम्मीदवार को उत्तर पुस्तिका में उसके द्वारा निर्णित सहीनिकटतम सही मार्न गये A , B , C , D में से केवल एक विकल्प का चयन करना होगा ।
            किसी प्रश्न के उत्तर विकल्पों में से किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर संबंधित प्रश्न के उत्तर की जांच न की जाएगी

             दो " पाठ्यक्रम " Exam Syllabus


            A.सामान्य ज्ञान : GeneralKnowladge Of Chhattisgarh

            • 1 . छतीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान ।

            • 2 . छत्तीसगढ़ का भूगोल जल खनिज संसाधन , जलवायु एवं भौतिक दशायें ।

            • 3 . छत्तीसगढ़ की साहित्य , संगीत , नृत्य , कला एवं संस्कृति

            • 4 . छत्तीसगढ़ जनजातियां , बोली , तीज एवं त्यौहार ।

            • 5 . छत्तीसगढ़ की अर्थव्यस्था , वन एवं कृधि ।

            • 6 . छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा , स्थानीय शासन एवं पंचायती राज

            • 7 . छत्तीसगढ़ में मानद सरधन एवं ऊर्जा संसाधन |

            • 8 . छत्तीसगढ़ में शिक्षा , स्वास्थ्य एवं समसामयिक घटनाएं ।


            B.कम्यूटर ज्ञान : Computer Knowladge

            • 1 . कम्प्यूटर - कम्प्यूटर इकाईया , इनपुट - आऊटपुट उपकरण , अन्य उपकरण ।

            • 2 . सॉफ्टवेयर - सिरटम सॉफ्टवेयर , एप्लीकेन सॉफ्टवेयर , एम एस . वर्ड , एम . एस . एक्सेल , एम . एस . पॉवर पॉइन्ट

            • 3 . कम्प्यूटर भाषाएं

            • 4 . इन्टरनेट



            Note-

             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            Sunday, March 10, 2019

            CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019 व्याख्याता शिक्षक सहा शिक्षकों की 14580 पदों पर सीधी भर्ती


            लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ 
            CGJOBNEWS.IN
            CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019

            CG Vyapam

            लोक शि‍क्षण संचालनालय रायपुर - व्याख्याता शिक्षक सहा शिक्षकों की सीधी भर्ती के संबंध मे  (RECRUITMENT)
            लोक शिक्षक संचालन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के माध्यम से CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019 व्याख्याता एवं शिक्षक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है(Cgvyapam.choice.gov.in)
            छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो विभाग द्वारा जारी विज्ञापन निर्धारित किए गए शैक्षणिक योग्यता के पात्रता हैं वह सूची व्यापम के लिए विभाग को 25 अप्रैल 2019 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं(Cgvyapam.choice.gov.in)

            CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019
            लोक शि‍क्षण संचालनालय रायपुर - व्याख्याता शिक्षक सहा शिक्षकों की सीधी भर्ती के संबंध मे  (RECRUITMENT) 

            CG VYAPAM  TEACHER RECRUITMENT 2019
            छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक भर्ती 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पदों की संख्या शैक्षणिक योग्यता नौकरी स्थान आवेदन प्रक्रिया आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है


            Name Of Post ( पद का नाम )    व्याख्याता शिक्षक/सहा शिक्षकों

            Number Of Post ( कुल पदों की संख्या )  14580

            संचालक लोक शि‍क्षण

            • व्याख्याता (ई एवं टी सवर्ग )                    3177  


            संयुक्त संचालक संभागीय कार्यालय
            • शिक्षक                          4696 
            • शिक्षक अंग्रेजी माध्यम    456
            • व्यायाम                           745

            जिला शिक्षा अधिकारी

            • सहायक शिक्षक                                        4000
            • सहायक शिक्षक विज्ञान ( प्रयोगशाला )     1200
            • सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम                  306

            Free job alert cgjobnews.in

            Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) : विज्ञापन का अवलोकन करे

            Age Limit  ( आयु सीमा ) विज्ञापन का अवलोकन करे


              CG VYAPAM SHIKSHAK RECRUITMENT 2019 सीजी व्यापम शिक्षक भर्ती 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पदों की संख्या शैक्षणिक योग्यता नौकरी स्थान आवेदन प्रक्रिया आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है


               विज्ञामित पदों की आवश्यक अर्हताएं , आयु सीमा , निर्देश परीक्षा योजना , पाठ्यक्रम पदों का आरक्षण संबंधी विस्तृत विवरण आदि की जानकारी (Cgvyapam.choice.gov.in) पर दिनाक 26 , 03 . 2019 से देखे जा सकते हैं एवं ऑनलाईन आवेदन 25 . 04 . 2019 तक किये जा सकते हैं ।


              Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )

              • सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – विज्ञापन का अवलोकन करे
              • अजा/अजजा/अपिव (SC/ST/) – विज्ञापन का अवलोकन करे


              विज्ञापन देखें   Click Here

              आवेदन करने का तिथि एवं परीक्षा तिथि  Click Here


              Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) :  आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा , जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी । 


              Free job alert



              Note-


               किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

              Sunday, February 10, 2019

              Water Resources Department Raipur Chhattisgarh Recruitment 2019 प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर सीधी भर्ती से नियुक्त हेतु विज्ञापन


              प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर सीधी भर्ती से नियुक्त हेतु विज्ञापन

              कार्यालय प्रमुख अभियंता , जल संसाधन विभाग , सिहावा भवन , सिविल लाईन छत्तीसगढ़ , रायपुर

               छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग सिहावा भवन लाइन छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के मुल निवासी सामान्य वर्ग , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग इच्छुक उम्मीदवारों से प्रयोगशाला तकनीशियन तृतीय श्रेणी तकनीकी (अकार्यपालिका) के पद पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं  , अतः वाछित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थी दिनांक 08 . 02 . 2010 ( शुक्रवार ) को ऑन लाईन आवेदन व्यापम के वेबसाईट cgvyapam.choice.in पर कर सकते हैं बहुविकल्पी वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( MCQ ) पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 25 . 01 . 2010 दिन गुरुवार को आयोजित की जायेगी ।

              रिक्त पदों का विवरण :

              प्रयोगशाला तकनीशियन - 
              पदों की संख्या - 04

              प्रयोगशाला तकनीशियन पद हेतु 
              वेतनमान एवं शैक्षणिक अर्हता

              वेतनमान : प्रयोगशाला तकनीकी का नियमित वेतनमान रु . 5200 - 20200 + ग्रेड वेतन 2400 / - वेतन मैट्रिक्स लेवल - 06 , शासन द्वारा समय - समय पर स्वीकृत मंहगाई भत्ता एवं अन्य भत्ता देय होगा ।

              परीक्षा की तिथि - 25 अप्रैल 2019 ( गुरुवार )

              परीक्षा का समय  - पूर्वान्ह 9 : 00 से 12 : 15 बजे तक 

              ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि - 08 . 02 . 2019 ( शुक्रवार ) 

              ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि - 24 . 02 . 2019 ( रविवार ) , रात्रि 11 : 59 बजे तक

              शैक्षणिक अर्हता : प्रयोगशाला तकनीशियन पद हेतु राज्य शासन के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित , भौतिकी तथा रसायन में बी . एस . सी . भाग - 01 उत्र्तीण ।  यह नियुयितयाँ माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के रिट पिटिशन क्रमांक ( C ) 591 / 2012 , 592 / 2012 , 2012 , एयं 59 . 1 / 2012 में माननीय न्यायालय द्वारा पारित किये जाने वाले अंतिम आदेश / निर्णय के अध्यधीन रहेगा ।
              विस्तृत विज्ञापन , पाद्यक्रम , परीक्षा कार्यक्रम , ऑनलाईन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाईट cgvyapam. choice . gov . in पर देखा जा सकता है ।

              Click Here ➧ Official website

              Note-

               किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

              साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड SECL Recruitment 2019 Apply Online for 76 Mining Sirdar & Dy Surveyor Posts

              साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड
              SECL Recruitment 2019 Apply Online for 76 Mining Sirdar & Dy Surveyor Posts


                Name of the Post: SECL Mining Sirdar, Dy Surveyor Online Form 2019 
              Post Date: 02-02-2019 Total Vacancy: 76 Brief

              01 / 02 / 2019 को , SECL ने खनन सरदार , उप सर्वेयर की स्थिति के लिए योग्य उम्मीदवार 20 / 02 / 2019 से पहले SECL में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं । आवेदन करने की इच्छा रखने वाले सभी महत्वाकांक्षी उम्मीदवार वेतन कुल रिक्ति , चयन प्रक्रिया , नौकरी विवरण , अंतिम तिथि , आवेदन प्रक्रिया और नीचे दी गई पोस्ट के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे विभिन्न जानकारी देख सकते

              रिक्ति पद का नाम - खनन सरदार  Mining Sirdar,

              Minimum Qualification न्यूनतम योग्यता:

              1 - Matriculation or Equivalent Exaniillation passed froin Gov . recognized  Board .
              2- Valid Mining Sirdarship Certificate of competency granted by DGMS Dhanbad 3- Valid First Aid & Gas Testing Certificate
               OR
              2 . Diploma in Mining Engineering of 3 years duration from any recognized Institute .
              3 - Valid OverIman Certificate of competency granted by DCGMS , Dhanbad any other cornpetency in Mining issued by DGMIS , Dhanbad which entitles the ॥ application to work as Mining Sirdar Is per CM , 1957 .
              4 - Vialil Fils Wil & its Teslili Certificate . Surveyor , 1 , Matriculation or Equivalent Exaithilialiorl pussel froll Govt . recognized Technical & Board . 5 [ ETV184 / / y CGirale ( C " 2 . Valil Survey Certilicale uf connectency raillevl by DGMS .

              रिक्ति पद का नाम - उप सर्वेयर  Dy Surveyor,

              आयु सीमा:
              1. उम्मीदवार की आयु 28-02-2019 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ओबीसी के मामले में उम्मीदवार की आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और SC के मामले में 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए। / 28-02-2019 तक एसटी

              चयन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 / 02 / 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं । 
              • चयन साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड , SECL मानदंडों या निर्णय द्वारा लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर होगा ।

              अप्लाई कैसे करें -

                     Officially Website  Apply Here


              Note-

               किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

              Sunday, February 3, 2019

              Family Court Bemetara Chhattisgarh Jobs Recruitment 2019 परिवार न्यायालय बेमेतरा , छत्तीसगढ़

              Family Court Bemetara Chhattisgarh Jobs Recruitment 2019
              परिवार न्यायालय बेमेतरा , छत्तीसगढ़

              Name Of Deparment ( विभाग का  नाम )  :  परिवार न्यायालय बेमेतरा , छत्तीसगढ़

              Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) :  13पद

              Name of Vacancies ( रिक्त पदों के नाम ) 

              शीघ्रलेखक ( Stenographer - Hindi ) 
              सहायक ग्रेड - 3 ( Assistant Gr - III ) 
              वाहन चालक ( Vehicle Driver ) 
              आदेशिक वाहक ( Aadeshika Vahak )  
              त्य प्रशि ( Peon / Farrash ) 
              चौकीदार स्वीपर ( Chouktidar Sleeper )

              Qualification ( शैक्षिक योग्यता ) :   किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य एवं सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र ( यदि उपलब्ध हो तो ) संलग्न करे । । नोट : - ड्रायवर , कुक , माली , इलेक्ट्रिशियन , बढ़ई एवं प्लम्बर के कार्य क अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी , तथा अनुभव के संबंध में ( यदि प्रमाण पत्र हो तो ) आवेदन के साथ संलग्न करे ।

               नोट - अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को क्रीमीलेयर के अंतर्गत नहीं चाहिये ।

              Age Limit  ( आयु सीमा ) :  आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 35वर्ष के बीच होनी चाहिए।


              Pay Scale ( वेतनमान ) :  19,500-62,000/- 

              How To Apply ( आवेदन कैसे करे ) :  इस इस रोजगार के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन तैयार करके समस्त दस्तावेज संलग्न करके विभाग को अंतिम तिथि तक प्रस्तुत करना होगा ।

              Last Date (अन्तिम दिनांक ) :   18/02/2019


              Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) :  अभ्यार्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा 100 जिसमें प्रदर्श के आधार पर जो उम्मीवारों के बेहतर प्रदर्शनों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा

              आवेदन करें :  Click Link


              Note-

               किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।