सरकार ने उर्वरक सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया

सरकार द्वारा खाद सब्सिडी बढ़ाने के बाद अब आप को ये देए होगा

  • DAP खाद पर सब्सिडी 140 % बढ़ाई गई किसानों को DAP पर 500 रुपये प्रति बोरी से बढ़कर अब 1200 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी। 


  • किसानों को DAP का एक बैग 2400 रुपये के बजाय अब 1200 रुपये में मिलेगा सरकार इस सब्सिडी हेतु 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय करेगी अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिले ।

 

०पिछले साल DAP की वास्तविक कीमत 1,700 रुपये प्रति बोरी थी । जिसमें केंद्र सरकार 500 रूपये प्रति बैग की सब्सिडी दे रही थी । इसलिए कंपनिया किसानों को 1200 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खाद बेच रही थी ।


०हाल ही में DAP में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोरिक एसिड , अमोनिया आदि की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 60 % से 70 % तक बढ़ गई हैं । इसी कारणवश , एक DAP बैग की वास्तविक कीमत अब 2400 रुपये है , जिसे खाद कंपनियों द्वारा 500 रुपये की सब्सिडी घटा कर 1900 रुपये में बेचा जाता है आज के फैसले से किसानों को 1200 रुपये में ही DAP का बैग मिलता रहेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post