KVK Mainpat Recruiment कृषि विज्ञान केन्द्र , बरिमा मैनपाट सरगुजा में सहायक ग्रेड 2 वाहन चालक एवं भृत्य पदों पर संविदा भर्ती अंतिम तिथि 09-10-2020 CGJobNews

Krishi Vigyan Kendra Mainpat Recruiment 2020 इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट , सरगुजा में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र , बरिमा , मैनपाट सरगुजा ( छ.ग. ) 497111 को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 09.10.2020 सायंकाल 5:00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विज्ञापन में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा । डाक द्वारा विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र पर कृषि विज्ञान केन्द्र जिम्मेदार नहीं होगा । व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । पदों का विवरण निम्नानुसार हैं :


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती 2020


• Post Name ( पद का नाम ):-‎ 

1.कार्यक्रम सहायक 

2.पौध रोग ( विज्ञान ) 

3.सहायक ग्रेड -11 

4.वाहन चालक 

5. भृति


• Number Of Post ( पदों की संख्या ):-‎

05 पद। 


Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-‎

 1. किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से 2.75 / 4.00 0GPA अथवा 6.50 / 10.00 OGPA के साथ पौध रोग विज्ञान में कृषि स्नातकोत्तर की उपाधि केन्द्र शासन / राज्य शासन / विश्वविद्यालय / राज्य शासन के मण्डल / निगम / आयोग / प्राधिकरण या अन्य किसी शासकीय संस्थान में समकक्ष या उच्चतम पद से सेवानिवृत । सेवानिवृत कर्मचारी न मिलने पर 

1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक । 

2 किसी भी मान्यता प्राप्त सस्था से डाटा एंट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र । 

3. कम्पुटर के सबंध में परीक्षा ली जावेगी । 

8 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा हल्के वाहन का जीवित लाइसेन्स । ( वाहन परिचालन हेतु कौशल परीक्षा ली जावेगी ) 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण


Pay Scale ( वेतनमान ) :-

  11,360/- से 25,780/- तक


Age Limit ( आयु सीमा ) :-

1. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 09.10.2020 को अभ्यर्थी की आयू 18 वर्ष से कम एंव 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।


Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-‎

Offline


Job Location ( नौकरी स्थान ):-‎ ‎

Mainpat Ambikapur Surguja Chhattisgarh


Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-‎

18/09/2020


Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-‎ ‎

09/10/2020


 Krishi Vigyan Kendra Mainpat Vacancy रिक्त पदों भर्ती के लिए  CG Job News कि अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।


विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

 विज्ञापन देखे ।


आवेदन कैसे करें 

"वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र , बरिमा , मैनपाट सरगुजा ( छ.ग. ) 497111"

 को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 09.10.2020 सायंकाल 5:00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विज्ञापन में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post