Guest Lecturer Recruiment  महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कांकेर में अतिथि व्याख्याता की भर्ती अंतिम तिथि 30-09-2020

CG Kanker Recruiment 2020 कार्यालय प्राचार्य , महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था , कांकेर में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरुद्ध विभिन्न व्यवसायों / विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2020-21 के लिये मेहमान प्रवक्ता Guest Lecturer ) हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक / सामान्य डाक के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य , महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ,जिला- कांकेर  छ. ग. - 494334 द्वारा आमंत्रित किया जाता है । आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 30/09/2020 को अपरान्ह 5:00 बजे तक है । पदों की जानकारी , शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ , निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है :


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती 2020


• Post Name ( पद का नाम ):-‎ 

1.वेल्डर 

2.विद्युतकार 

3.मैकेनिक डीजल 

4.वर्कशॉप केलकुलेशन एवं इंजी 0 ड्राइंग 

5.हॉस्पिटल हॉउस कीपिंग 

6.स्मार्टफोन टेक्नीशियन कम एप टेस्टर 

7.सीविंग टेक्नालॉजी 

8.ड्रेस मेकिंग 

9.कोपा 

10.फिटर


• Number Of Post ( पदों की संख्या ):-‎

19 पद। 


Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-‎

 1. विज्ञापन का अवलोकन करें।


Pay Scale ( वेतनमान ) :-

  10,000/- तक


Age Limit ( आयु सीमा ) :-

1. उम्मीदवार की आयु 01.01.2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष होनी चाहिये , शासन द्वारा समय - समय पर आयु सीमा में दी गई छुट का प्रावधान होगा ।


Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-‎

Offline


Job Location ( नौकरी स्थान ):-‎ ‎

Kanker Chhattisgarh


Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-‎

17/09/2020


Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-‎ ‎

30/09/2020


 Guest Lecturer Kanken Vacancy रिक्त पदों भर्ती के लिए  CG Job News कि अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन में दी गई जानकारी देखें।


विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

 विज्ञापन देखे ।


आवेदन कैसे करें 

वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंक सूची की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां सहित निर्धारित प्रारूप में उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 30/09/2020 तक सार्यकाल 5:00 बजे तक स्पीड पोस्ट / सामान्य डाक / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए ( कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए व्यक्तिगत रूप से / उपस्थित होकर आवेदन जमा नही लिया जावेगा ) । विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । आवेदन केवल कार्यालय प्राचार्य , महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर जिला- उ. ब. कांकेर , छ. ग. पिन - 494334 को ही किया जाना है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post