मनरेगा के तहत रोजगार सहायक अनुबंध की भर्ती 
assistant contract under MGNREGA
CG Jobs Kind 
Bijapur Chhattisgarh

Assistant Contract Under MGNREGA : आयुक्त महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी नया रायपुर , दिनांक 05.08.2018 के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत ग्राम रोजगार सहायक पद पर , संविदा भर्ती की जानी है । उक्त पद पर अपनी सेवाएं देने हेतु इच्छुक उम्मीदवारो से दिनांक 30 / 12 / 2019 तक निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजो सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है । पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन पत्र प्रातः 10.30 से अपरान्ह 06 बजे तक कार्यालय जनपद पंचायत बीजापुर में स्वयं या डाक के माध्यम से जमा किए जा सकते है । निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा । जिला पंचायत बीजापुर द्वारा जारी आरक्षण बीजापुर , दिनाक 26.06.2012 का पालन करते हुए रिक्तियों

"Assistant Contract Under MGNREGA by the Office of Panchayat Bijapur Chhattisgarh Recruitment"

Application Mode ( आवेदन प्रक्रिया ) :-‎ ‎
Offline

Age Limit ( आयु सीमा ) :-
आवेदक की आयु 01.12.2019 की स्थिति में 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिऐ ।

Job Location ( नौकरी स्थान ):-‎
Bijapur Chhattisgarh

Application Start Date ( आवेदन करने की तिथि ):-‎
13/12/2019

Application End Date( आवेदन करने की अंतिम तिथि ):-‎ ‎
30/12/2019 

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।
Advertisement

भर्ती हेतु नियम एवं शर्तेः 
ग्राम रोजगार सहायक पद पर संविदा नियुक्ति 01 वर्ष के लिये की जायेगी जो पूर्णतः अस्थायी होगी । 
ग्राम रोजगार सहायक पदों की स्वीकृति अनुसार नियुक्त उम्मीदवार के कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 28.02.2020 तक लिए होगी , तत्पश्चात् नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा कार्य योग्यता , कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग के आवश्यकता के आधार पर व संविदा नियुक्ति की उपयुक्ता का आंकलन कर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा । संविदा नियुक्ति की अवधि की समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वयंमेय समाप्त मानी जावेगी । 
संविदा पर नियुक्त ग्राम रोजगार सहायकों को शासन द्वारा निर्धारित मासिक एकमुश्त राशि प्रतिमाह ( वर्तमान में रू . 5000 ) देय होगी । इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता आदि देय नही होगा । 
पात्रता : 
( क ) आवेदक को न्यूनतम हायर सेकेन्ड्ररी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । 
( ख ) आवेदक को उस ग्राम पंचायत का निवासी होना अनिवार्य है जिस पंचायत में भर्ती हेतु आवेदन किया गया है 
( ग ) आवेदक की आयु 01.12.2019 की स्थिति में 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिऐ । आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जावेगी। 
आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज : ( क ) शैक्षाणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति । 
( ख ) आवेदक की आयु संबंधी प्रमाण पत्र ( मैट्रिक सर्टिफिकेट की प्रति ) 
( ग ) निवास प्रमाण पत्र ।

चयन प्रक्रिया : 
( क ) जनपद पंचायत स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा ग्राम पंचायत वार मेरिट सूची तैयार की जावेगी तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक ( कलेक्टर ) के अनुमोदन पश्चात् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत बीजापुर के द्वारा नियक्ति आदेश जारी किया जावेगा । 
चयन हेतु 100 अंको वाली मेरिट सूची तैयार की जावेगी । न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में प्राप्त अंकों का अधिभार - 70 प्रतिशत मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा / सर्टिफिकेट ( पीजीजीसीए / डीसीए / आई . टी . आई ) - 15 अंक । 
शासकीय ग्रामीण विकास योजनाओं में कम से कम समान वेतनमान पर कार्य का अनुभव पर - 06 माह के लिए 06 अंक एवं 06 माह से अधिक पर प्रत्येक 06 माह हेतु 01 अंक के आधार पर अधिकतम 15 अंक ।
 ( अथवा ) 
पंचायत सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद पर कम से कम छ : माह का अनुभव पर 15 अंक । 
विज्ञापन का अवलोकन जिले की वेबसाइट www . bijapur . gov . in में भी किया जा सकता है । प्राप्त आवेदनों एवं चयन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महोदय , जिला बीजापुर का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा । उपरोक्त समस्त नियम / शर्ते नियुक्ति किए जाने की स्थिति में वांछनीय होगी ।

CG State Govt Recruitment के लिए एक पूर्ण नौकरी पोर्टल,पोर्टल नवीनतम नौकरियों की भर्ती 2019-20 के बारे में जानकारी प्रदान करता है Job In Chhattisgarh...

Note-

किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

Free Jobs Alert CG Jobs Kind से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post