जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बांध निरीक्षक एवं अनुसंधान सहायक पदों हेतु भर्ती परीक्षा ( WIRA19 ) - 2019 cgvyapam.choice.gov.in ऑनलाइन फार्म भरने से पहले निम्न बिन्दुओं पर अवश्य ध्यान दे ।

CG Vyapam

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , रायपुर

cgjobnews.in

  • Name Of Post ( पद का नाम )
  1. बांध निरीक्षक
  2. अनुसंधान सहायक
  •  Pay Scale ( वेतनमान ) :
  1.  9300 - 34800 / - + ग्रेड वेतन 4200 / वेतन मैट्रिक्स लेवल - 8 
  2. 9300 - 34800 / - + ग्रेड वेतन 4200 / वेतन मैट्रिक्स लेवल - 8
  • Number Of Post ( कुल पदों की संख्या ) :07
  • Educational Qualification ( शैक्षिक योग्यता )
    1. बांध निरीक्षक : - राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या गणित , भौतिकी तथा रसायन में बी.एस.सी . 
    2. अनुसंधान सहायक : - राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी से गणित , भौतिकी , रसायन में बी.एस.सी . या भौतिकी में एम.एस.सी. डिग्री या उपरोक्त विषयों में समकक्ष ।
        • Age Limit  ( आयु सीमा )
        1. 18 वर्ष से 40 वर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिए
        • Application/Exam Fee ( आवेदन/परीक्षा शुल्क )
        1.     सामान्‍य वर्ग के लिए (Gen/OBC) – 350रू /  250/-रू
        1.     अजा/अजजा/अपिव (SC/ST/) – 200/ - रू

        • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि -15 मार्च 2019
        • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07 अप्रैल 2019


        •  विज्ञापन देखें :   Click Here


        • Official Website
          •  ONLINE APPLICATION
          • Exam Syllabus
            1.  सामान्य ज्ञान ( GeneralKnowladge )
            2. कंप्यूटर ( Computer Knowladge )
            3. रीजनिंग ( Reasoning )
            4. एप्लाइड पोस्ट के काम से संबंधित सामान्य ज्ञान
             बी.एससी ( छात्रों के लिए )
            1. भौतिकी ( Physics )
            2. रसायन ( Chemistry )
            3. गणित ( Math )
             सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल के डिप्लोमा


            Note-
            cgvyapam.choice.gov.in
             किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से पहले सभी उममीदवारों से निवेदन है कि कृपया सटिक और अधिक जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर पढ़ें और देखें ।

            4 Comments

            1. रामगोपाल सिन्हाMarch 19, 2019 at 9:43 AM

              बांध निरीक्षक में बीई वाले अप्लाई कर सकते है कि नही

              ReplyDelete
              Replies
              1. बांध निरीक्षक  - 
                (राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या गणित, भौतिकी तथा रसायन में बी.एस.सी.।) 
                 अनुसंधान सहायक   -
                (राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी से गणित, भौतिकी, रसायन में बी.एस.सी. या भौतिकी में एम.एस.सी.डिग्री या उपरोक्त विषयों में समकक्ष।)

                Delete

            Post a Comment

            Previous Post Next Post